डॉक्टरों ने बताए टीबी से बचाव के तरीके
हल्द्वानी ( nainilive.com )- सेन्टर फॉर हेल्थ रिसर्च एंड इनोवेशन नैनीताल ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से नैनीताल स्थित एक होटल में क्षय रोग पर सेमिनार का आयोजन किया। डॉ. रचित नेगी ने जिले में चल रहे क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए परियोजना के सहयोग के बारे में बताया।
डॉ. राम अवतार कैड़िया, डॉ. राम गोपाल नौटियाल, डॉ. अंशुल केड़िया ने लेटेंट टीबी इन्फेक्शन और टीबी संक्रमण को टीबी रोग में बदलने से बचने के लिए बचाव, जांच व इलाज के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमओ नैनीताल डॉ. भागीरथी जोशी ने की। इस दौरान एसीएमओ डॉ रश्मि पंत, वरिष्ठ जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश ढकरियाल, आईएमए के अध्यक्ष डॉ. राघव पांडेय, आईएमए के सचिव डॉ. गौरव सिंघल के अलावा जीत की जिला लीड शिल्पी पांडेय, डॉ. स्टेट एमएनई ऑफिसर प्रतिभा राणा, जिला कार्यक्रम समन्वयक अजय भट्ट आदि रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.