कौन कहता है भारत आत्मनिर्भर नही बन सकता ?
हमारे एमेच्योर एस्ट्रोनॉमर और एस्ट्रोफोटोग्राफर दुनिया में छाने लगे हैं।
हाल ही में हुए रिंग ऑफ फायर सूर्यग्रहण में देश के अलग अलग हिस्सों में जाकर सूरज के साथ चाँद को मानो मुट्ठी मैं कैद कर लिया
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- सिरसा से अजय तलवार तो राजस्थान से उत्कर्ष मिश्रा और नैनीताल से राजीव दुबे, कल्याण सिंह सजवाण, अमित शाह, अदिति खुराना सूरज पांडे, हिमांशु ओली, हिमांशु जोशी, बबलू चन्द्रा, करन वर्मा समेत कई अन्य एस्ट्रोफोटोग्राफर्स ने सूर्य के साथ चाँद को मन माफिक तरीके से कैमरे में कर दिखाया कि दुनिया में भारत अंतरिक्ष की गहराई को कैमरे की आंख से नापने की क्षमता रखते हैं।
21 जून को हुए सोलर एक्लिप्स जितना दुर्लभ था उतना ही सुंदर भी था। धरती से 15 करोड़ किमी से भी दूर हो रही इस खगोलीय घटना को हर कोई गवाह बनने को आतुर था तो चाँद तारों की दुनिया से खेलने वाले एस्ट्रोफोटोग्राफर उसे अपने कमरे में उतारने के लिये व्याकुल थे। मगर मौसम के ग्रहण से खगोलीय छायाकार सहमे हुए थे कि कंही बिंदास बादल उनके मंशा पर पानी न फेर दें। परन्तु नशीब उनके साथ थे और मंडराते बादलों के बीच ग्रहण की छाया में लिपटा सूरज उनके कैमरों की गिरफ्त में आते चला गया। करीब साढ़े तीन घंटे के रोमांचित इवेंट में कैमरों से क्लिक क्लिक के मधुर स्वर गूंजते रहे और नतीजा अविस्मरणीय रहे, लाजवाब के साथ दुनिया में परचम लहराने वाले रहे ।
जी हां अजय तलवार ने चाँद के वैली बीड्स का वीडियो बनाया तो दूसरे एस्ट्रोफोटोग्राफर शुरू से अंत तक और ग्रहण का चरम का हिस्सा कैमरों में कैदकर इस इवेंट को नजीर बना दिया। तो हम भारतीयों के लिए ये गर्व करने के पल हैं कि हम अंतरिक्ष की गहराइयों को कैमरे में कैद करने का अनूठा हुनर रखते हैं।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.