नारी शक्ति – चलती बस में ड्राइवर को पड़ा दौरा, फिर महिला यात्री ने थामा स्टीयरिंग

Naini Live (नैनी लाइव) - Nainital's Online News Portal
Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क (nainilive.com) – वाघोली की रहने वाली महिलाएं मोराची चिंचोली में पिकनिक के लिए गईं थी. दिन भर पिकनिक का मजा लेने के बाद जब सभी लोगों ने वापसी की तैयारी की और बस के जरिए घर का रास्ता तय करना शुरू किया. खबर है कि थोड़ी ही दूर बस चलाने के बाद 40 वर्षीय ड्राइवर में दौरे के लक्षण नजर आने लगे. पिकनिक की आयोजक महिला ने ड्राइवर को देखा और बस रोकने के लिए कहा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस रुकते ही ड्राइवर को दौरा पड़ गया. चालक की इस हालत को देखकर सभी महिलाएं हैरान रह गईं, लेकिन इनमें से एक महिला ने कमान संभाली और जीवन में पहली बार बस का स्टीयरिंग व्हील थामा. महिला का नाम योगिता साटव बताया जा रहा है. दरअसल, ड्राइवर को इलाज की जरूरत थी और साटव कार चलाना जानती हैं. ऐसे में उन्होंने बहादुरी से सफर तय करना शुरू किया औऱ 10 किमी दूर तक गानेगांव खालसा पहुंचे.

यह भी पढ़ें 👉  राहुल पुजारी ने नैनीताल पालिका अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश कर किया जीत का दावा

इस दौरान ड्राइवर को दो बार दौरा पड़ चुका था. गानेगांव खालसा में बस चालक को शुरुआती उपचार मिला. हालांकि, बाद में एक अन्य ड्राइवर मौके पर पहुंचा और बस को शिकारपुर अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद महिलाओं को सुरक्षित वाघोली छोड़ा गया.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page