महिला दिवस के मौके पर नैनीताल में महिला बाइकर्स द्वारा ब्रेस्ट कैंसर के प्रति लोगों को किया जागरूक

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- ब्रेस्ट कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से आशा फाउंडेशन द्वारा, सोमवार 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर, सरोवर नगरी नैनीताल में लोगो को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूक करने के मकसद से, महिला बाइक रैली का आयोजन किया गया। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी द्वारा हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली का शुभारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें : परंपरा बचेगी तभी बचेगा पहाड़, पानी, पलायन

यह भी पढ़ें : च्यूरा पौधे का है औषधीय के साथ व्यावसायिक महत्त्व भी – डॉ आशीष तिवारी

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल : भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट को चुनाव प्रचार में मिल रहा अपार जन समर्थन

मल्लीताल ऐतिहासिक डीएसए मैदान से महिलाओ द्वारा बाइक रैली के माध्यम से जागरूकता रैली निकाली गयी, जो कि अपर मॉल रोड होते हुए इंडिया होटल और फिर वहां से वापस डीएसए मैदान तक पहुँची। जिसमें कई राज्यों से पहुंचे महिला बाइकर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया। नेशलन बाइकर्स पल्लवी फौजदार डॉ नम्रता,चारु गुप्ता,अनिता सुजाता,सारा नेहा ममता जोशी सहित दर्जनों महिला बाइकर्स द्वारा प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें : कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में ‘ स्टेटस एंड ऑपर्च्युनिटी इन मेडिकल प्लांट रिसर्च एंड नैचुरल प्रोडक्ट ‘ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का हुआ उदघाटन

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत ने प्रचार में पकड़ा जोर, घर-घर जाकर कर रहे संपर्क

यह भी पढ़ें : एनयूजेआई के प्रदेश व कुमाऊँ पदधिकारियो का नैनीताल में हुवा भब्य स्वागत

आशा फाउंडेशन की फाउंडर आशा शर्मा ने बताया कि आज देश में 28 महिलाओं में से एक महिला ब्रेस्ट कैंसर या अन्य कैंसर से ग्रसित होती है, वही 400 पुरुषों में से एक पुरुष में भी ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है। ऐसे में यह जरूरी हो गया है, कि इस प्राण घातक बीमारी के लिए जन जागरूकता व्यापक रूप से लाई जाए। जिससे कि महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर की शिकायत होने पर डॉक्टर से परामर्श ले सके।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस प्रत्याशी डा. सरस्वती खेतवाल के प्रचार अभियान को गति देने के लिए मल्लीताल स्थित कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक

कार्यक्रम का संचालन ललित तिवारी मीनाक्षी कीर्ति दीपक कुमार भोलू द्वारा किया गया।

इस दौरान एसडीएम प्रतीक जैन, अजय रावत, बिरला के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा,ऑल सेंस की प्रधानाचार्य किरन जरमाया, नीलू एलेन्स, डॉ दुग्ताल,भुवन त्रिपाठी,मुन्नी तिवारी,मारुति साह, ईशा साह,त्रिभुवन फर्त्याल आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page