आगामी पर्यटन सीजन में पर्यटक उठाएंगे पहाड़ी व्यंजनों एवं उत्पादों का स्वाद, जिलाधिकारी सविन बंसल ने की अनूठी कार्ययोजना तैयार

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com)- आने वाले ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन मे सैलानियों को पहाड़ी उत्पादों के साथ ही पहाड़ी व्यंजन भी परोसे जायेंगे। इस बावत जिलाधिकारी सविन बंसल ने नई कार्य योजना तैयार की है। इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए जिलाधिकारी बंसल की अध्यक्षता मे विगत देर सांय जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय मे महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी बंसल ने बताया कि पर्यटक सरोवर नगरी नैनीताल के अलावा जिले के अन्य रमणीक एवं प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण स्थलों पर विचरण करते हैं। उन्होने कहा कि पर्यटकों को पहाड़ी व्यंजनों, हस्तशिल्प, पहाडी सब्जियों, फलों से उत्पादित अचार, जैम,स्क्वेश के अलावा पहाडी अनाजों से रूबरू कराने एवं इनकी बिक्री के लिए जिले के चयनित लगभग बीस स्थानोें पर कैव गार्डन एवं बिक्री हट बनाए जायेंगे। इस व्यवस्था से जहां महिला स्वयं सहायता समूहांे के माध्यम से बिक्री बढेगी जिससे सुदूर पर्वतीय ग्रामीण क्षेत्री की महिलाआंे का आर्थिक विकास होगा।
बैठक में तय किया गया कि विकास भवन भीमताल, भवाली, नौकुचियाताल, रामगढ, मुक्तेश्वर ,नाथुवाखान, सरस बाजार हल्द्वानी, कालाढूगी, रामनगर, पवलगढ, खैरना, कैंचीधाम बाजार, सीतावनी, मालरोड निकट रोपवे मल्लीताल व अन्य स्थानों पर इस प्रकार के बिक्री हट तथा कैव गार्डन कुमाऊंनी शैली मे बनाएं जाए। इनका निर्माण कुमायू मंडल विकास निगम तथा उत्तराखण्ड पेयजल निर्माण निगम द्वारा किया जायेगा।

Savin Bansal, IAS, DM Nainital


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, प्रबंध निदेशक केएमवीएम रोहित मीणा, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, एपीडी संगीता आर्या के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में लगे जनता दरबार में सामाजिक कार्यकर्ता बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने एसडीएम के समक्ष उठाई खेल संसाधन विहीन नव निर्वाचित वार्ड 3 के लिए खेल संसाधनों सहित मैदान का निर्माण कराने की माँग
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page