कोरोना महामारी से लड़ने व् धार्मिक सद्भाव बनाये रखने को नैनीताल जिला प्रशासन ने की धार्मिक गुरुओं एवं समाजसेवियों से वार्ता
नैनीताल ( nainilive.com)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिये देश भर में लॉक डाउन किया हुआ है, जिससे निबटने के लिये पुलिस- प्रशासन, चिकित्सक, सफ़ाईकर्मी, जल संस्थान, पॉवर कॉर्पोरेशन, आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने में सहायक प्रत्येक व्यक्ति व जनसेवा कर रहे समस्त समाजसेवी एक कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहा है, उन सबसे अलग कुछ लोग हमारे समाज में ऐसे भी हैं जो अफ़वाह, भड़काऊ भाषण, क्रिया – प्रतिक्रिया आदि से समाज में वैमनस्य फ़ैलाने का कार्य कर रहें हैं, ऐसे ही लोगों को सचेत करने के लिये ज़िलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर प्रशासन ने आज शनिवार को मल्लीताल फ़्लैट्स में एक सद्भाव सभा का आयोजन किया, जिसमें शहर के प्रत्येक वर्ग के ज़िम्मेदार लोग उपस्थित हुये और जैसा कि देश के प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में कई बार कहा कि कोरोना को हराना है तो लॉक डाउन के नियमों का पालन करें, सोशल डिस्टेंस मेन्टेन रखें, बार- बार हाथ धोएं, घर में रहें, सुरक्षित रहें इन्हीं बातों को आगे बढ़ाते हुये उपज़िलाधिकारी विनोद कुमार ने सभा में मौजूद समस्त लोगों से कहा कि ज़रूरत मंद लोगों तक राशन नहीं पहुंच पा रहा है. एक ही व्यक्ति बार -बार राशन इकट्ठा कर ले रहा है, इसलिये प्रत्येक वार्ड के सभासद के साथ एक दो वहां के ज़िम्मेदार लोगों के साथ मिलकर उचित रूप से ज़रूरतमंद परिवार को चिन्हित करें ,उसके पश्चात ही राशन वितरण करें जिससे प्रत्येक ज़रूरतमंद के घर चूल्हा जल सके. साथ ही उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि जिन संस्थाओं को पूर्व में भोजन वितरित करने की अनुमति प्राप्त है वे ही समस्त सदस्यों का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के पश्चात् अग्रिम आदेशों तक भोजन वितरित कर सकते हैं .
क्षेत्राधिकारी विजय थापा ने क़ानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की और कहा देश संकट के दौर से गुज़र रहा है, हम सबको मिल -जुलकर कोरोना को हराना है इसलिये लॉक डाउन के नियमों का पालन करना है, घर में रहना है, फेसबुक / व्हाट्सप्प पर भड़काऊ भाषण करने / अफ़वाह फ़ैलाने आदि करने से बचना है, यदि कहीं से भी कोई सूचना प्राप्त होती है तो उक्त व्यक्ति के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा, इसलिये कोई भी व्यक्ति ऐसा न करे, नियमों का पालन करें, क़ानून का साथ दें, वहीं मल्लीताल कोतवाल अशोक कुमार सिंह व तल्लीताल थानाध्यक्ष विजय मेहता ने भी लोगों से सद्भाव बनाये रखते हुये लॉक डाउन के नियमों का पालन करने की अपील की. इस दौरान प्रत्येक धर्म के धर्म गुरु समेत नगर पालिका नैनीताल के सभासद मनोज साह जगाती, कैलाश रौतेला, पुष्कर बोरा, सुरेश चंद्र, निर्मला चंद्रा, सपना बिष्ट, प्रेमा अधिकारी, भगवत रावत, मो. फारुख, नाज़िम बख्श, शमीम अख्तर, मतलूब सिद्दीकी, मनोज जोशी, नितिन कार्की, हेमंत रुवाली, भुवन लाल साह, विक्की राठौर, ममता जोशी, जीवंती भट्ट, पुजारी जगदीश भट्ट, हेम जोशी, विकास जोशी, कुंदन बिष्ट, सरवर खान, अमित साह, पवन कुमार, सुमित साह, कमल किशोर, कमल रौतेला, किशन सिंह, मो. जावेद हुसैन, आदि लोग मौजूद रहें।
साभार : फोटो एवं आलेख मो. ख़ुर्शीद हुसैन , आज़ाद मंच से प्राप्त इनपुट के आधार पर
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.