नैनीताल के इस प्रतिष्ठित विद्यालय ने शिक्षा के साथ पेश की मानवता की मिसाल
नैनीताल ( nainilive.com ) – बीती शाम से नैनीताल सहित पूरे प्रदेश में हो रही भीषण ओलावृष्टि से जन जन बुरी तरह प्रभावित हुए हैं , वही सड़कों पर ओलों के बर्फ की तरह जम जाने से यातायात भी बुरी तरह प्रभावित एवं कई जगह ठप्प हो गया है. ऐसे में इन दिनों चल रहे बोर्ड परीक्षाओं में भी परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही एक वाक्या आज नैनीताल में विगत दिवस हुई भीषण ओलावृष्टि के बाद देखने को मिला , जब परीक्षार्थियों को कई किलोमीटर की चढाई चढ़कर भारी ठण्ड में परीक्षा देने जाना पड़ा , ऐसे मौसम में इस प्रतिष्ठित विद्यालय ने मानवता की वो अद्भुत मिसाल पेश की , जिसकी सभी नगरवासी सहित परीक्षार्थियों ने भूरी भूरी प्रशंशा की। असल में इतने ठन्डे मौसम में पहुंचे परीक्षार्थियों को नगर के बिरला विद्या मंदिर नैनीताल के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा के सहृदय मानवीय सोच ने न सिर्फ गर्मागर्म चाय पिलायी , बल्कि पूरी परीक्षा के दौरान हीटर आदि की व्यवस्था भी कराई , जिससे सभी परीक्षार्थि अपनी परीक्षा सुचारु रूप से दे पाए।
हम यह दृष्टांत एवं वर्णन संजीव भगत, फरसौली की फेसबुक वाल से शब्दशः आपके सम्मुख प्रस्तुत कर रहे हैं। सभी फोटो एवं आलेख के लिए संजीव भगत को साभार
आज सीबीएससी की बारहवीं की परीक्षा थी। नैनीताल में ओलावृष्टि व बर्फबारी के कारण बिरला विद्या मंदिर में परीक्षा केन्द्र वाले विद्यार्थियों को वहाँ पहुँचने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। गाड़ीयों का आवागमन बंद था ,कई गाड़ीयां रास्ते में फंसी थी। नैनीताल शहर के सबसे ऊँचाई पर स्थित होने के कारण वहाँ लगभग एक फुट तक बर्फ गिरी थी । और लगभग डेढ़ किलोमीटर की चढाई चढ़ने में भी छात्रों को डेढ-दो घण्टे लगे।
छात्रों की इन विपरीत स्थितियों में बिड़ला स्कूल के प्रबंधन का व्यवहार बहुत ही मानवीय था। उन्होंने परीक्षा देने वाले विधार्थियों को गर्म पानी,चाय और हीटर उपलब्ध कराये । तथा पूरी परीक्षा के दौरान भी यह सुविधा जारी रखी । इससे भीषण ठण्ड में परीक्षार्थियों का मनोबल बना रहा ।और वे सूकून से अपनी परीक्षा दे पाये।
परीक्षा केन्द्रों पर ऐसा मानवीय व्यवहार कभी नहीं देखा जाता । सामान्यतः यह बहुत छोटी बात है ,लेकिन जब तनाव भरे एग्जाम हो तो यह “तिनके का सहारा” भी बहुत बड़ा सहारा हो जाता है।
बिरला विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य व उसके पूरे स्टाफ को साधूवाद।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.