04 दिवसीय टी-20 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खेल मंत्री ने किया शुभारम्भ

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com)- दपर्ण समिति, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन और स्टेट प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वाधान मेें हरिपुर नायक स्थित हिमालयन क्रिकेट मैदान में 04 दिवसीय टी-20 महिला क्रिकेट में देहरादून- विकासनगर टीम के बीच मुकाबले का मंगलवार को खेल, शिक्षा, युवा कल्याण मंत्री अरविन्द पाण्डे द्वारा शुभंारम्भ किया गया । उन्होने खिलाडियों से हाथ मिलाकर हौसला अफजाई करते हुये मैदान में खिलाडियों के साथ क्रिकेट भी खेला।


खिलाडियों को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि खेल मंत्री अरविन्द पाण्डे ने कहा कि प्रदेश सरकार खेल प्रतिभाओ उभारने का कार्य कर रही है इसके लिए सरकार द्वारा प्रदेश में खेल महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत न्याय पंचायत ब्लाॅक जिला व प्रदेश स्तर पर खेलो का आयोजन किया गया जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के खेल प्रतिभाओं को मौका मिल रहा है। उन्होने कहा कि सरकार के अथक प्रयासो के बाद बीसीसीआई द्वारा 20 वर्षो के बाद प्रदेश को मान्यता मिली है इससे हमारे खिलाडियों को मौके मिलेगे। उन्होने आयोजको द्वारा बेटी बचाओं-बेटी पढाओं-बेटी खिलाओं की थीम की सरहाना करते हुये कहा कि हमारी बेटियां पढाई के साथ ही खेलो में भी आगे बढ रही है, यह हमारे लिये गर्व कि बात है। उन्होने टी-20 क्रिकेट आयोजन के लिए सभी को बधाई व शुभकांमनाए दी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार


टी-20 प्रतियोगिता में 06 टीमे नैनीताल, हरिद्वार,चमोली, हल्द्वानी, विकासनगर,देहरादून प्रतिभाग कर रही है। कार्यक्रम में पूर्व सांसद बलराज पासी, दर्जा मंत्री बीएस बिष्ट, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश तिवारी,डा. जेएस खुराना, गिरीश मेलकानी, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकरी एचएल गौतम, गोपाल स्वरूप सहित अनेक खेल प्रेमी व खिलाडी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page