एम0आई0ई0टी0 कुमाऊं हल्द्वानी में हुआ वैदिक साइंस पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन
न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एंड रिसर्च सेंटर Userc देहरादून और वैदिक इनफॉर्मेटिक सेंटर देव संस्कृति विश्व विद्यालय हरिद्वार के तत्वाधान में एम0आई 0ई0टी0 कुमाऊं हल्द्वानी में कार्यशाला एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ0 आशुतोष भट्ट ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, पायथन लैंग्वेज जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों को वैदिक साइंस से जोड़ते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए और बी0सी0ए0, बी0बी0ए0 के छात्रों को आज के वर्तमान समय में वैदिक साइंस की उपयोगिता को बताया।
डॉ0 चंद्र शेखर पटेल असिस्टेंट प्रो0 देव संस्कृति विश्व विद्यालय ने वैदिक साइंस को आज के वर्तमान युग में आने वाली महत्ता को बताया , छात्रों को एक नए विषय को अपने वर्तमान जीवन के साथ जोड़ने के लिए प्रेरित किया ।डॉ0 पार्थ गौतम जी उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी ने छात्र छात्राओं को वैदिक साइंस संबंधित खेल खिलाए साथ ही कुछ क्विज प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जिससे छात्रों में वैदिक साइंस के प्रति रुचि बढ़ती हुई दिखाई दी ।
क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी0सी0ए0 की छात्रा प्राची पंत, दूसरे स्थान पर आशीष चंद्र शर्मा और गीता मेहरा और तीसरे स्थान पर गौरव पांडे रहे ।बी0सी0ए0 की छात्रा दिव्या सक्सेना ने बीच बीच में चल रहे सेशन में अधिक उत्तर देकर इंटरैक्टिव स्टूडेंट का खिताब जीता। इस कार्यशाला का उद्देश्य मूल रूप से वैदिक साइंस को आज के प्रौद्योगिकी युग के साथ आगे बढ़ाना और टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों जागरूकता पैदा करना था।
कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ0 बी0 एस0 बिष्ट ने छात्रों को बताया की प्रोधोगिकी किस प्रकार कार्य करती है और आज के वर्तमान समय में हमे टेक्नोलॉजी के साथ चलने की आवश्यकता है । वेद जिन्हे हम भूल चुके है लेकिन उन्ही वेदों की गाइडलाइन से आज के समय के साथ चलना है।
कॉलेज के कार्यकारी निदेशक डॉ0 तरुण सक्सेना जी ने छात्र छात्राओं को वैदिक साइंस के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित किया और साथ ही इनोवेशन सेल के हेड डॉ0 कमल रावत जी ने प्रो0 अभय सक्सेना डीन डी0एस0वी0 हरिद्वार जी को इस कार्यशाला के आयोजन को संपन्न कराने के लिए आभार दिया।
कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रो0 हेमा नेगी खत्री जी किया। कार्यशाला में असिस्टेंट प्रोफ० डॉ0 रीतू तेवतिया, आंचल नेगी, मयूर बगड़वाल, वात्सल्य शर्मा, मोहित सुयाल, प्रियंका जोशी , सोनल उपाध्याय, ललिता टाकुली , नीलम देव, पूजा जोशी, कमलेश मिस्त्री, विनोद बुधलकोटी, दीपिका श्रीवास्तव, आदि उपिस्थित रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.