आरोही संस्था ने पहाड़पानी में लगाया सचल स्वास्थय कैम्प

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , पहाड़पानी, नैनीताल ( nainilive.com )- आरोही संस्था द्वारा ग्राम सेलालेख पोखराखेत पहाडपानी मैं क्षेत्र की जनता को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं देने के उद्देश्य से सचल कैंप का प्रारंभ किया गया. कैंप में सचल वाहन की माध्यम से अल्ट्रासाउंड लैब जांच ईसीजी दवा की सुविधा भी दी जा रही है. कैंप का उद्देश्य ग्रामीणों को उनके द्वार सुविधा प्रदान करना है. कैंप के माध्यम से क्षेत्र के 10 बार ग्राम पंचायतों के समुदाय को लाभ होगा।

कैंप की जानकारी देते हुए आरोही के अधिशासी निर्देशक डॉ पंकज तिवारी ने बताया कि आरोही द्वारा सचल कैंप विगत 6 वर्षों से किया जा रहा है तथा पहाड़पानी पोखराखेत मैं कैंप का प्रारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से किया जा रहा है. कैंप में गर्भवती महिलाओं की संपूर्ण जांच इसकी विशेषता है, साथ ही अल्ट्रासाउंड सुविधा विशेष पहचान है जिस हेतु अन्यथा हल्द्वानी जाना पड़ता है। यह सुविधा हर माह की 3 तारीख को किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम मनाए जाएंगे अब सादगी के साथ

कैंप का शुभारंभ संयुक्त रुप से जिला पंचायत सदस्य दीपक मेलकानी, ग्राम प्रधान देवेंद्र चंद्र, पूर्व प्रधान गणेश वर्मा, ग्राम प्रधान विनोद कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य खजान चंद्र, पूर्व सरपंच पितांबर मेलकानी, आरोही के डॉक्टर विवेक शर्मा रेडियोलॉजिस्ट, डॉ रेनू जैन महिला रोग विशेषज्ञ द्वारा किया गया. इस अवसर पर आरोही के स्वास्थ्य समन्यक कवि कुमार, गोपाल नेगी, मुन्नी सुयाल, प्रदीप कुमार, पूरन , पूजा, मंजू एवं चित्रा भी उपस्थित रहे. आज कैंप के माध्यम से कुल 50 मरीजों की जांच की गई, जिसमें 22 अल्ट्रासाउंड व 18 लैब जांच की गई. महिलाओं द्वारा कैंप का लाभ लिया गया. अगले माह से यह कैंप क्षेत्र को बहुत लाभ देगा तथा क्षेत्र को यह संस्था स्वास्थ्य सेवा देने में समर्थ होगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल की मुक्केबाज दीपाली थापा के एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर नैनीताल में विभिन्न संगठनों द्वारा किया सम्मान समारोह का आयोजन
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page