10वी एक दिवसीय इंटर स्कूल चैस प्रतियोगिता में हल्द्वानी के बीएलएम अकादमी ने जीती स्कूल ट्रॉफी

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com)- पर्वतीय सांस्कृतिक समिति नैनीताल द्वारा आयोजित 10वी एक दिवसीय अंडर 13 ओपन और अंडर 18 वर्ग इंटर स्कूल चेस प्रतियोगिता में स्विस लीग पद्धति 6 राउंड में मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आए 192 प्रतिभागियों ने भाग लिया। अंडर 13 वर्ग में श्रेयांशू साहू जेसीस पब्लिक स्कूल रुद्रपुर 6 अंक बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। भव्य अरोड़ा आर ए एन रूद्रपुर दूसरे, दर्शील सुटेरी दिल्ली फाउंडेशन हल्द्वानी तीसरे,सक्षम दर्शन उत्तरायण एकेडमी बागेश्वर चौथे,अभिनव बिष्ट क्वींस पब्लिक स्कूल हल्द्वानी पांचवे,ईशान चौहान छठे ,देवाशीष शाह सातवे,तक्षम शाह नैनीताल आठवे,अर्चित अग्रवाल नवें, कर्णव गुप्ता दसवें स्थान पर रहे।


अंडर 18ओपन में प्रत्युष फुलारा बी एल एम एकेडमी हल्द्वानी 6अंको से प्रथम, सौम्या पटियाल शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा दूसरे, दिव्याश क्वात्रा बी एल एम एकेडमी हल्द्वानी तीसरे, वर्णिका डालाकोटी शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा चौथे, ध्रुवांश भट्ट क्वींस सीनियर सेकंडरी हल्द्वानी पांचवे,शुभम पुरोहित छठे,तुषार बेलवाल सातवे, तोषित तिवारी सनवाल स्कूल नैनीताल आठवें, हर्षित पंत नोवै,भार्गव सती दसवें स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हिमालयन प्रोगेसिव स्कूल किच्छा द्वारा आयोजित हिमालयन फुटबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल का कब्जा


अंडर 18 गर्ल्स इशिका बंगा आर ए एन रूद्रपुर प्रथम,अनुष्का शाह लेक्स इंटरनेशनल भीमताल दूसरे, दिविषा पांडे डी ए वी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल हल्द्वानी तीसरे, प्रिया नेगी मोहन लाल साह बाल विद्या चौथे, अनन्या अग्रवाल आलसैंट्स नैनीताल पांचवे स्थान पर रही।


अंडर 13गर्ल्स में जानवी शाह ऑलसेंट्स नैनीताल प्रथम, नविका डालाकोटी शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा दूसरे, दिव्यांशी पोखरिया क्वींस सेकेंडरी तीसरे, वैभवी आगरी लेक्स इंटरनेशनल भीमताल चौथे, आद्या जोशी सेंटमैरी कॉन्वेंट पांचवे स्थान पर रही।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्व विद्यालय के पूर्व छात्रा प्रो प्रीती सक्सेना हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला की कुलपति नियुक्त


अंडर 15 में इंदू शेखर त्रिपाठी लिटल स्कॉलर काशीपुर प्रथम, प्रशांत भट्ट डी ए वी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल दूसरे, वैभव आगरी जी डी गोयनका नौकुचियाताल तीसरे स्थान पर रहे। अंडर11 में अथर्व जलहोत्रा आर ए एन पब्लिक स्कूल रूद्रपुर प्रथम,दिव्यांश मटियाली डी पी एस हल्द्वानी दूसरे,निकुंज बचखेती बी एल एम एकेडमी हल्द्वानी तीसरे स्थान पर रहे।
अंडर 9वर्ग में शिखर सैंट थेरेसा हल्द्वानी प्रथम, दक्ष रावत जी डी गोयनका नोकुचियाताल दूसरे, समर्थ एस चंद्रा बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल तीसरे स्थान पर रहे।


इसके अलावा 16 खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
स्कूल ट्रॉफी में इस वर्ष बी एल एम एकेडमी हल्द्वानी 20अंक से विजेता बना।शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा 19.5अंक के साथ दूसरे स्थान, क्वींस एस आर सेकेंडरी हल्द्वानी 18.5अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। उपस्थित अथितियों और स्कूल कोचों तथा संस्था पधाधिकारी द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लॉगव्यू पब्लिक स्कूल का 22वाँ वार्षिकोत्सव मनाया गया बड़ी धूम-धाम से


इस मौके पर प्रमोद कुमार पांडेय, अंचल पंत, हितेश शाह,मनोज बिष्ट गुड्डू, सुमित खन्ना,नरेंद्र लम्बा, जितेंद्र साह, जे के शर्मा, आहूजा जी ,विकास मरदान ,अनिल कुमार समेत अनेक अभिवाहक मौजूद रहें। आर्बिटर की भूमिका शेर सिंह बिष्ट, दिव्यांशु तिवारी, मोहमद जुबेर सिद्धिकी,वसीम, राजेंद्र राणा, धीरू बिष्ट, ललित लमकोटि, अमित कुमार ने निभाई। सभी खिलाड़ियों और अभिवाहको के ब्रेकफास्ट,लंच और टी स्नैक्स की व्यवस्था न्यू भारत होटल तल्लीताल के श्री हितेश शाह द्वारा प्रायोजित किया गया। रोटरी क्लब द्वारा बच्चो को डिंक्स दिया गया । संचालन संस्था अध्यक्ष ईश्वर तिवारी ने किया।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page