धानाचूली वन पंचायत क्षेत्र में चलाया गया सफाई अभियान , कूड़ा फैलाने वाले 16 लोगों से वसूला जाएगा अर्थदण्ड

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी के निर्देशन में धानाचूली वन पंचायत क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले कस्बों धानाचूली, धानाचूली बैंड व ऐडीधार के आसपास सफाई अभियान चलाया गया, जिसके तहत उपरोक्त कस्बों में स्थित दुकानों के आस-पास के जंगल में फेंके गये कूड़े की सफाई की गयी। एकत्रित कूड़े को नगरपालिका भवाली के वाहन से ट्रंचिंग ग्राउंड हल्द्वानी भेजा गया।


जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि वन पंचायतों को स्वच्छ रखना सभी का दायित्व है। वनों को सुरक्षित रखने की महत्वपूर्ण कड़ी है वन पंचायत। वन पंचायत एक कानूनी संस्था है। जंगलों की सुरक्षा के लिए इसका गठन किया गया जाता है। पंचायतों के अधिकारों का संरक्षण तभी हो सकता है जब वन पंचायत सशक्त हों। सफाई अभियान के साथ-साथ वन पंचायत क्षेत्रों में कूड़ा फैलाने वाले सोलह लोगों के विरुद्ध जुर्म जारी किया गया व अर्थदण्ड वसूलने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कस्बों के दुकानदारों को आरक्षित व पंचायती वनों में कूड़ा न फेंकने हेतु चेतावनी दी गयी, यदि भविष्य में इसी प्रकार की पुनरावृत्ति की जाती है तो इनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित


सफाई अभियान में उप प्रभागीय वनाधिकारी हेम चन्द्र गहतोड़ी, वन क्षेत्राधिकारी उत्तरी गायन क्षेत्र प्रमोद कुमार आर्या, उप यस क्षेत्राधिकारी बच्ची सिंह बड़ा बन दरोगा कृपाल सिंह राणा, पूरन चन्द्र मेलकानी, वन रक्षक देवीनाथ गोस्वामी, सुखदेव सिंह राणा व वन पंचायत सरपंच कुमारी हंसा एवं स्थानीय दुकानदार व अन्य व्यक्ति उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें 👉  Bhimtal : जल्द बनेगा खेल मैदान ओपन जिम, नगर पालिका एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया वार्ड 3 का दौरा
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page