आयुक्त दीपक रावत के निरीक्षण में सामने आयी बात , स्कूली वाहनों में बिठाये जा रहे हैं तय संख्या से अधिक बच्चे , दिए सख्त कार्यवाही के निर्देश

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल (nainilive.com )- आयुक्त कुमाऊँ श्री दीपक रावत Deepak Rawat ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान देखने में आया कि नैनीताल में स्कूल के बच्चों को स्कूल आने-जाने में जिन वाहनों का प्रयोग किया जा रहा हैं उनमें अधिकांशतः 22-23 बच्चे एक इनोवा वाहन मंे बैठाने के साथ-साथ वाहन चालक के पास में भी 5-5 बच्चें बैठाये जा रहे हैं। जो कि यातायात नियमों का उल्लंघन है। इसमें कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस संबंध में स्थानीय पुलिस अथवा परिवहन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

Ad

श्री रावत ने बताया कि जो नियमों के तहत पालन नहीं कर रहा है, उसके विरूद्व कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये ताकि दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने स्कूल प्रबन्धन/अभिभावकों के साथ  एक सप्ताह के भीतर बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। श्री रावत ने कुमाऊँ मण्डल के जिलाधिकारियों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, संभागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अपने अपने क्षेत्रान्तर्ग उक्त के सन्दर्भ में परीक्षण करावाने के उपरान्त आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।  

यह भी पढ़ें 👉  हिमालयन प्रोगेसिव स्कूल किच्छा द्वारा आयोजित हिमालयन फुटबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल का कब्जा
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page