कोरोना ने रोक दी सभी होटलों की बुकिंग, छोटे से लेकर बड़े व्यापारी सभी हो रहे है परेशान
दीप्ति बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- कोरोना की दूसरी लहर काफी रफ्तार से बड़ती जारी है इसी कारण देश के कई स्थानो में लॉकडाउन हो चुका है। इसका सारा असर कारोबारियों पर नजर आ रहा है। होटल कारोबारियों की मानें तो इस बार करीब 5% की बुकिंग आई थी जिसमें से अधिक कैंसिल हो चुकी है।
देखा जाए तो इसका असर छोटे कारोबारियों पर भी आ रहा है। माने तो पिछले साल भी सीजन के टाइम पर लॉकडाउन जैसी स्थिति पैदा हो गई थी वह इस बार भी देखने को नजर आ रहा है। छोटे से लेकर बड़े कारोबारियों का कहना है कि सीजन को देखते हुए वह बाहर से सामान मंगाते हैं लेकिन इस बार भी ऐसा लगता है कि उनका सारा कारोबार चौपट रह जाएगा।
यह भी पढ़ें :नैनीताल में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद प्रतिष्ठित स्कूल सेंट मेरिज को किया गया बंद
यह भी पढ़ें : चिंताजनक : नैनीताल में आज आये कोरोना के 22 संक्रमित मरीज
यह भी पढ़ें : कुंभ मेले में देवदूत साबित हो रहे हैं सीआरपीएफ के जवान
नैनीताल के ही कई कारोबारियों का कहना है कि पर्यटन अब काफी कम घूमने के लिए आ रहा है। काम फिर से हल्का होने लगा है। उनका कहना है कि अगर फिर से लॉकडाउन जैसी स्थिति पैदा हो जाती है तो वह लोग फिर से बेरोजगार हो जाएंगे। नैनीताल में बाहर से आए सभी पर्यटकों की कोरोना जांच की जा रही है, उसके बाद ही उन्हें होटलों में प्रवेश दिया जा रहा है। साथ में पुलिस भी लगातार काफी कार्य कर रही है। बिना मास्क लगाए घूम रहे सभी लोगों का चालान काट कर उन्हें समझा बुझा रही है।
यह भी पढ़ें : प्राधिकरण की नजरों के सामने नगरपालिका की जमीन पर कर डाला अवैध निर्माण
यह भी पढ़ें : ज्योलिकोट क्षेत्र में देर रात अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा कैंटर
यह भी पढ़ें : हल्द्वानी पुलिस की तत्परता से घर से गायब बच्ची को ढूंढ सकुशल सौंपा परिजनों को
यह भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने नैनीताल में क्षेत्र भ्रमण कर दिल्ली मॉडल को रखा जनता के बीच
यह भी पढ़ें : जिला बार मे पड़े टेंडर वोट
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग रोकने के लिए दिए निर्देश
यह भी पढ़ें : अभी -अभी : आमने -सामने की टक्कर में स्कूटी और जीप चालक पहुंचे कोतवाली
यह भी पढ़ें : जिला बार के नामांकन पत्रों की जांच पूरी सभी आवेदन वैध
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.