देहरादून: पहाड़ में हुआ बड़ा हादसा, हरिद्वार जा रही बस पहाड़ी से गिरी चट्टानों की चपेट में आई

देहरादून: पहाड़ में हुआ बड़ा हादसा, हरिद्वार जा रही बस पहाड़ी से गिरी चट्टानों की चपेट में आई

देहरादून: पहाड़ में हुआ बड़ा हादसा, हरिद्वार जा रही बस पहाड़ी से गिरी चट्टानों की चपेट में आई

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , देहरादून ( nainilive.com )- हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के निगुलसरी में राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर एक पहाड़ी दरक गई और उसके नीचे गुजर रहीं कई गाड़ियां दब गई हैं। इस हादसे में एचआरटीसी बस की चपेट में आने की सूचना है। यह बस हरिद्वार जा रही थी। बताया जा रहा है कि चट्टान गिरने से बस मलवे में दब गई । सूचना मिलने के बाद हिमाचल प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो गई, हिमाचल से हरिद्वार जा रही थी बस। बस में सिर्फ चालक ही बचा है बाकी सब मलवे में दब गए। चालक के मुताबिक बस में 30 से 25 यात्री सवार थे बस समेत एक ट्रक और पांच से छह छोटी गाडियां मलबे में दबने की आशंका है अभी तक प्रशासन की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है।

खबर लिखे जाने तक दोनों तरफ से मलबा गिर रहा है इस कारण प्रशासन और बचाव दल मौके पर नहीं पहुंच पा रहे हैं बस के अलावा छोटे वाहन मैं भी कई लोग सवार थे। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि 50 से ज्यादा लोगों की मलवे में दबे जाने की आशंका है।

यह भी पढ़ें 👉  ए टेक्स्ट बुक ऑफ लाइकेन द लाइकेनिनाइज फंजाई पुस्तक का हुआ विमोचन

किनौर के उपायुक्त ने बताया कि सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और स्थानीय बचाव दलों को बचाव कार्य के लिए बुलाया गया। सादिक ने बताया कि पत्थर अब भी गिर रहे हैं जिससे बचाव अभियान में कठिनाई आ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Loksabha Election 2024 : मतदान के दिन और मतदान से एक दिन पहले प्रिंट मीडिया में कोई भी विज्ञापन प्रकाशित करने से पूर्व जिला स्तरीय एमसीएमसी कमेटी से अनुमति/प्रमाणन करना होगा अनिवार्य

बताया जा रहा है बस हरिद्वार जा रही थी और इसमें लगभग 40 यात्री सवार थे। जिला प्रशासन समेत अन्‍य अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। स्‍थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। कुछ ही देर में आइटीबीपी के जवान भी घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं।यात्रियों के मलबे से सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने किया रामपुर बार्डर व बरेली बार्डर का स्थलीय निरीक्षण
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page