पहला रन2लाइव ट्रायथलॉन नैनीताल 2023 में नैनीताल के सागर देवारी ने जीता आयरनमैन वर्ग

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- जनपद में खेलों एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहली बार रन टू लिप नैनीताल के तत्वधान में रेसलिंग नैनीताल जोन का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ रविवार को नैनीताल में जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजनो सो बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं का विकास होता है तो वही बच्चों अपने जीवन स्तर को सुधारते हुए देश प्रदेश का नाम खेल के क्षेत्र में रोशन करते हैं ।

पहला रन2लाइव ट्रायथलॉन नैनीताल 2023 23 अप्रैल को आयोजन किया गया। इसमें 14 व्यक्तिगत प्रतिभागी और 12 टीमें थीं। प्रतिभागियों की कुल संख्या 50 थी। प्रतिभागियों को 270 मीटर तैरना, 25 किमी साइकिल चलाना और 10 किमी दौड़ना था। रन2लाइव एसोसिएशन ऑफ नैनीताल द्वारा आयोजित। नैनीताल के सागर देवारी ने आयरनमैन वर्ग जीता जबकि हल्द्वानी की क्लब तिकड़ी ने टीम चैंपियनशिप जीती।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में शुरू हुआ छात्राओं के लिए सेल्फ डिफ़ेन्स कैम्प


.इस कार्यक्रम की शुरुआत नैनीताल के जिलाधिकारी श्री धीरज गर्ब्याल ने की, जबकि पुरस्कार वितरण श्रीमती विभा दीक्षित सीओ सिटी नैनीताल और ब्रदर हेक्टर पिंटो, सेंट जोसेफ कॉलेज नैनीताल के प्राचार्य ने किया l

यह भी पढ़ें 👉  खुले में कूड़ा जलाया तो होगा भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज -डीएम वंदना सिंह


खेल आयोजक रन टू लिप राजेश तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में एनसीआर पंजाब हरियाणा उत्तराखंड के लगभग पचास खिलाडियो द्वारा प्रतिभा किया गयका जिसमे ढाई सौ मीटर का स्विमिंग पचिस किलोमीटर साइकिलिंग दस किलोमीटर रनिंग रेस प्रतियोगिता किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के एलुमनी सेल एवम आईक्यूएसी द्वारा कुलपति एवम अभिवावक के मध्य आयोजित हुआ ऑनलाइन माध्यम से संवाद
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page