हल्द्वानी: पुलिस ने आम जनता पर्यटकों से नदी नालों झरनों के किनारे ना जाने की अपील

Share this! (ख़बर साझा करें)

News Desk , हल्द्वानी ( nainilive.com )- उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है, वहीँ पुलिस ने आम जनता पर्यटकों से नदी नालों झरनों किनारे ना जाने की अपील की है। इसके अलावा पुलिस की टीमें लगातार गश्त भी कर रही हैं। बावजूद इसके मौत से बेखौफ लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर बहते झरनों और नदी किनारे मस्ती करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

नैनीताल में ज्योलीकोट आमपडाव के पास एक झरने में पर्यटकों की मस्ती करने का वीडियो सामने आया है। नैनीताल पुलिस पिछले कई दिनों से आम जनता से यह अपील कर रही है कि बरसात के दिनों में अलर्ट होकर रहें ताकि ऐसी कोई घटना ना हो जिससे आम जनता को अपनी जान से हाथ धोना पड़े। लेकिन नियम केवल नियम ही बनकर रह गए हैं, लोगों के दिल में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना ने किया हल्द्वानी और लालकुआ विधानसभा के सर्वाधिक मतदाताओं वाले पोलिंग बूथों का निरीक्षण

पिछले दिनों हल्द्वानी में कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं जिससे गौला नदी की तेज बहाव में आकर लोगों को अपनी जान से हाथ भी धोना पड़ा है, एसएसपी के मुताबिक नैनीताल पुलिस ऑपरेशन मर्यादा भी चला रही है जिसके चलते कुछ लोगों के चालान भी किए गए हैं और पुलिस गश्त के दौरान कड़ी नजर ऐसे लोगों पर रख रही है जो नदी किनारे झरने किनारे मौज मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल की दूरस्थ क्षेत्रों के लिए 57 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, डीएम वंदना सिंह ने लिया तैयारियों का जायजा
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page