इग्नू ने जुलाई 2020 सत्र में प्रवेश की प्रक्रिया की शुरू

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू के जुलाई 2020 सत्र के प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों तथा सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है।

इग्नू समन्वयक प्रो ललित तिवारी डी एस बी परिसर ने बताया कि इग्नू वेबसाइट www.ignou.ac.in लिंक में जाकर अपने पसंद के पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते है। साथ ही जिन विद्यार्थियों ने जुलाई 2019 में बेचलर और मास्टर डिग्री में प्रवेश लिया था उन्हें द्वितीय वर्ष हेतु पुनः पंजीकरण एवं शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। अनुसूचित जाति और जनजाति के विद्यार्थियों को ग्रेजुएशन स्तर पर पंजीकरण हेतु शुल्क मुक्ति का प्रावधान है। इसकी अंतिम तिथि 30 जून 2020 है। बीसीए, एमसीए, एमबीए, पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट में जनवरी 2020 के विद्यार्थी 30 जून 2020 से पूर्व अगले सेमेस्टर हेतु पुनः पंजीकरण कराना सुनश्चित करें।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page