IGNOU की परीक्षाएं होंगी 07 जून से , चलेंगी 13 जुलाई तक

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )– इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की जून 2024 की सत्रांत परीक्षाओं के प्रारम्भ होने की संभावित तिथि दिनांक 07 जून 2024 है, ये परीक्षायें 13  जुलाई 2024 को संपन्न होंगीं । इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए शिक्षार्थी दिनांक 25 मई , 2024 तक विलम्ब शुल्क रु 1100 /- के साथ 06 :00 अपराह्न तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

उत्तराखंड राज्य में इस बार कुल 19 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं।  कुमाऊँ क्षेत्र के परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पंडित बी डी पांडेय कैंपस बागेश्वर में भी नया परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि विश्वविद्यालय छात्रों को उनके द्वारा चुने गए परीक्षा केंद्र में समायोजित करने का प्रयास करेगा। (यदि केंद्र पर बैठने की क्षमता समाप्त हो गई है, तो छात्र उसी क्षेत्रीय केंद्र के अधिकार क्षेत्र के तहत निकटतम/वैकल्पिक परीक्षा केंद्र चुन सकता है)। हालाँकि, विश्वविद्यालय छात्रों को एक परीक्षा केंद्र से दूसरे परीक्षा केंद्र में स्थानांतरित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

उन्होंने आगे बताया कि छात्रों को टर्म-एंड-परीक्षा फॉर्म भरते समय एबीसी आईडी बनाना आवश्यक है अन्यथा उनके ग्रेड/अंक अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी)/डिजीलॉकर पर प्रतिबिंबित नहीं होंगे और परिणाम की समय पर घोषणा प्रभावित हो सकती है। सरकार द्वारा एबीसी आईडी बनाना अनिवार्य कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल

परीक्षा सम्बंधित मुख्य बिंदु :

  1. इग्नू की सत्रांत परीक्षा जून 2024 के लिए विलम्ब शुल्क रु 1100 /- के साथ ऑनलाइन माध्यम के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मई , 2024 (शाम 6 बजे तक)
  2. दिसंबर 2022 प्रवेश चक्र तक प्रवेशित छात्रों के लिए निर्धारित शुल्क:-

(i) सैद्धांतिक पाठ्यक्रम और प्रैक्टिकल/लैब पाठ्यक्रम:- रु. 200/- प्रति कोर्स विलंब शुल्क रु. 1100/-के साथ।

  1. जनवरी 2023 प्रवेश चक्र से परीक्षा/प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट शुल्क:-
    (i) परीक्षा शुल्क रु. 200/- प्रति सैद्धांतिक पाठ्यक्रम।
    (ii) प्रैक्टिकल शुल्क:- 4 क्रेडिट तक रु. 300/- प्रति कोर्स एवं 4 क्रेडिट से ऊपर रु. 500/- प्रति कोर्स।
    (iii) प्रोजेक्ट शुल्क:- 4 क्रेडिट तक रु. 300/- प्रति कोर्स एवं 4 क्रेडिट से ऊपर रु. 500/- प्रति कोर्स।
यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल

(iV )विलंब शुल्क यथावत रहेगा।

शिक्षार्थी निम्न लिंक WWW.EXAM.IGNOU.AC.IN पर जाकर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं परीक्षा सम्बन्धी अत्यधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page