हल्द्वानी में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, कलकत्ता के रहने वाले दंपत्ति किराए के मकान में चला रहे थे सैक्स रैकेट

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल पुलिस एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम एवं एस0ओ0जी0 की सुयक्त टीम ने किया हल्द्वानी में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, कलकत्ता के रहने वाले दंपत्ति किराए के मकान में चला रहे थे सैक्स रैकेट, पुलिस ने गिरफ्तार कर 08 आरोपियों को लिया हिरासत में।

न्यूज़ डेस्क ( nainilive.com) – हल्द्वानी में भी बाहर से आकर लोग हल्द्वानी की पारंपरिक एवम सामाजिक छवि को दूषित करने में लगे हुए हैं । ऐसी ही एक घटना का खुलासा आज नैनीताल पुलिस ने किया है , जो पहाड़ के प्रवेश द्वार एवम पहाड़ी सामाजिक, सांस्कृतिक एवम सभ्य धरोहर के रूप में जाने जाने वाले हल्द्वानी नगर के लिए शर्मनाक है । सीओ यातायात नैनीताल विभा दीक्षित, के निर्देशन में श्रीमती लता बिष्ट, प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल नैनीताल तथा श्री नंदन सिंह रावत, प्रभारी एसओजी द्वारा एक ज्वाइंट ऑपरेशन में हल्द्वानी शहर में सैक्स रैकेट चला रहे कलकत्ता के दंपत्ति को धर दबोचा। दबिश देने गई टीम ने किराए के मकान में संचालित सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए कुल आठ लोगों को हिरासत में लिया है।

पूछताछ के दौरान एक महिला आसाम की पाई गई। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को लालडांट स्थित एक घर में सैक्स रैकेट संचालित किए जाने की खबर मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर एसओजी के साथ मिलकर उक्त घर में छापेमारी कर दी। आरोपियों द्वारा किराए पर लिए गए मकान में सैक्स रैकेट चलाया जा रहा था। मौके से कलकत्ता की रहने वाली महिला सरगना और उसके पति अनुरुल शेख को गिरफ्तार किया गया। इनके साथ आसाम के एक और दंपति को पुलिस ने दबोचा। इस महिला के पति का नाम अली हैदर है। गिरफ्तार तीसरी महिला भी कलकत्ता की है, जो ज्यादा पैसों के लालच में फंस कर हल्द्वानी आ गई थी। चौथी लड़की दिल्ली से यहां आई थी। इसके अलावा नैनीताल पुलिस ने काठगोदाम नई बस्ती निवासी ग्राहक शादाब व फैजल खान को भी गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

अभियुक्त अनुरुल शेख और अली हैदर ग्राहक तलाश कर लाने का काम करते थे। महिला सरगना का एक ढाई साल का बेटा भी है। ये लोग लंबे समय से शहर में सक्रिय थे और हर एक से डेढ़ माह के बीच मकान बदल कर धंधा चला रहे थे। नैनीताल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page