डीएम नैनीताल धीराज गर्ब्याल की पहल से जिले के 14 युवाओं को मिलेगा पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण
• हिमाचल प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ पैराग्लाईडिंग स्थल बीड़ बिलिंग में मिलेगा प्रशिक्षण।
• प्रशिक्षण से बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार।
• प्रशिक्षित युवाओं को पैराग्लाइडर हेतु वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली योजना से किया जाएगा लाभान्वित – जिलाधिकारी।
हल्द्वानी (nainilive.com )- पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण जनपद नैनीताल में साहसिक पर्यटन की पैराग्लाईडिंग गतिविधियों का संचालन विगत कई वर्षो से भीमताल क्षेत्र में किया जा रहा है जिसमें बहुतायत संख्या में बाहरी प्रदेशों के पायलट भी कार्य कर रहे हैं। स्थानीय बेरोजगारों के पास पर्याप्त आर्थिक संसाधन नहीं होने के कारण वे पैराग्लाईडिंग के क्षेत्र में उचित प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। Paragliding in Nainital
इस सन्दर्भ का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा जनपद नैनीताल के 14 बेरोजगार युवाओं को पैराग्लाईडिंग के क्षेत्र में प्रशिक्षित करने हेतु साहसिक खेल अधिकारी भीमताल की देखरेख में बीड़-बिलिंग हि0प्र0 भेजे जाने की पहल की गयी है। जिलाधिकारी नैनीताल के प्रयासों से हिमाचल प्रदेश भेजे जा रहें युवाओं को भारत की सर्वश्रेष्ठ पैराग्लाईडिंग स्थल बीड़ बिलिंग हि0प्र0 में पी0-1, पी0-2 तथा पी0-3 स्तर का पैराग्लाईडिंग प्रशिक्षण दिया जायेगा, इसी माह नवम्बर 2022 में होने वाले इन प्रशिक्षणों का समस्त व्ययभार सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। Paragliding in Nainital
इसके साथ ही जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने बताया कि प्रशिक्षित पायलटों को टेंडम व सोलो फ्लाई के लिए वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली योजना से पैराग्लाइडर उपलब्ध कराए जायेंगे। हिमाचल प्रदेश से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ये स्थानीय युवा भविष्य में पैराग्लाईडिंग पायलट के रूप में इसी जनपद में अपना रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। Paragliding in Nainital
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.