जन प्रतिनिधियों व जनता के बीच संवाद अनिवार्य- गोरखा

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- जन प्रतिनिधियों व जनता के बीच संवाद अनिवार्य- उक्त बातें राजकीय इन्टर कॉलेज बेतालघाट में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने कही ।संवाद से कई समस्याओं का समाधान तुरंत मिल जाता है ।साथ ही जन प्रतिनिधियों व आम जनता के बीच तालमेल भी बना रहता है ।


पी सी गोरखा ने यहाँ राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट के सभागार में बेतालघाट क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायत के प्रधानों, क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों व समस्त जनप्रतिनिधियों के साथ आगामी 3 सितम्बर को बेतालघाट मिनी स्टेडियम में आयोजित होने जा रहे बहुउदेश्यीय शिविर की तैयारियों को लेकर बैठक भी की गयी ।बैठक का विधिवत शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक में समस्त ज़न प्रतिनिधियों को उनके दायित्व सौपने का कार्य किया गया तथा कार्यक्रम को भव्य रुप देने के लिए जनप्रतिनिधियों व जनता से राय सुमारी की गयी। 3 सितंबर को बहुउदेश्यीय शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण व परिवहन मंत्री श्रीं यशपाल आर्या व लोक प्रिय विधायक श्रीं संजीव आर्य भी मौजूद रहेंगे ।बहुउदेश्यीय शिविर में दिब्याग जनों के लिए कान की मशीन, लाठी (स्टिक), व्हील चेंयर, चश्मे आदि समाज कल्याण विभाग की ओर से नि: शुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले में शाम 5 बजे तक हुआ इतना मतदान , बुजुर्गों में दिखा ख़ासा उत्साह


बैठक में उपाध्यक्ष श्रीं पी सी गोरखा ने करोड़ों की लागत से हुए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया और शिविर के लिये दिब्याग जनों द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले दस्तावेज़ों की जान कारी भी दी। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य आशा देवी, डा कुलवंत जलाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य शंकर जोशी व नवीन चमकनी, जिला पंचायत सदस्य एन के आर्या, जिला मंत्री माया बोहरा, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष अम्बा दरमाल पूर्व प्रदेश का कार्यकारणी सदस्य मंजू पन्त, मंडल उपाध्यक्ष सीमा तिवारी व खष्टी जोशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष आनन्द सिंह रावत व दीवानी राम भूपाल दत्त खंडूरी,ख्यालीदत उपरेती, डिगरगिरी, सुरेंद्र भडारी दीप पडियार ,शेखर फुलारा केशव,एड रूची आर्य,कमल विक्रम खुशाल हाल्सी ,एल डी पंत त्रिवेद बधानी,आनंद सिंह बोहरा सहित प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद थे

यह भी पढ़ें 👉  इस नंबर पर कॉल करके करें जाने अपने मतदान बूथ की जानकारी
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page