लोकगायक संदीप सोनू का “रीना” गीत हुआ लांच

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- उत्तराखंड के युवा लोकगायक संदीप सोनू का “रीना” गीत का विधिवत लॉचिंग कार्यक्रम हल्द्वानी स्थित मिजाज रेस्टोरेंट में हुआ। मीडिया से वार्तालाप में संदीप सोनू ने कहा कि यह गीत पहाड़ की लड़की के कठिन परिश्रम पर आधारित है। जो अपने सभी कार्यों में सामंजस्य बनाकर कठिन मेहनत से डॉक्टर बनती है। और फिर अपने स्कूल के साथ गांव में ही रहकर सेवा करने का संकल्प लेती है। साउंड इंजीनियर नितेश बिष्ट ने कहा कि ग्रामीण बेटियों का मनोबल ऊंचा करना इस गीत का मकसद है।


रीना गीत को मात्र 10 घंटे में 32 हजार से ज्यादा दर्शकों ने देख लिया है। दर्शकों को रीना गीत में अभिनय कर रहे विशु रौतेला और भावना चुफाल का अभिनय बेहद पसंद आ रहा है। संदीप सोनू का कहना है कि वो हमेशा वो गीत दर्शकों को देते हैं जिससे समाज में सकारात्मक संदेश जाएं। फ्वा बागा रे, शेरुवा, हिट दे साई म्यार दगड़,धानुली,हिमुली,बरण्डी बोतल जेसे कई हिट गानों के बाद अब संदीप सोनू का रीना गीत भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। ”रीना” गीत में मुख्य कलाकार की भूमिका में विशु रौतेला और उत्तराखंड की नम्बर वन टिक टॉक स्टार भावना चुफाल हैं। इस गीत के निर्देशन दीपक पुल्स है,इस गीत में संगीत चंदन रिदम सुभाष पांडेय और मिक्स मास्टरिंग नितेश बिष्ट द्वारा किया गया है। यह गीत संदीप सोनू के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से प्रसारित हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  Loksabha Election 2024 : मतदान के दिन और मतदान से एक दिन पहले प्रिंट मीडिया में कोई भी विज्ञापन प्रकाशित करने से पूर्व जिला स्तरीय एमसीएमसी कमेटी से अनुमति/प्रमाणन करना होगा अनिवार्य


इस लॉचिंग प्रोग्राम में लोकगायिका राधा द्विवेदी, साउंड इंजीनियर नितेश बिष्ट, एम.एल.के. इवेंट मैनेजमेंट के फाउंडर रितेश बिष्ट,मनोज पाण्डेय संगीत शिक्षक, स्मिथ तिवारी मशहूर सरोद वादक, आयुरविजन ग्रुप के संस्थापक भूपेंद्र कोरंगा, विजया कोरंगा एवं कई मीडिया के साथी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  Loksabha Election 2024 : मतदान के दिन और मतदान से एक दिन पहले प्रिंट मीडिया में कोई भी विज्ञापन प्रकाशित करने से पूर्व जिला स्तरीय एमसीएमसी कमेटी से अनुमति/प्रमाणन करना होगा अनिवार्य
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page