कोविड-19 के अंतर्गत पयटकों की जांच को लेकर मल्लीताल व्यापार मंडल ने दिया पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- कोविड-19 के अंतर्गत पयटकों की जांच को लेकर मल्लीताल व्यापार मंडल ने पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं अजय रौतेला को ज्ञापन सौंपा। अपने ज्ञापन में व्यापार मंडल ने कहा है कि शासन द्वारा अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों हेतु आर०टी०पी०सी०आर एवं देहरादून स्मार्ट सिटी ऐप में पंजीकरण करने की अनिवार्यता रखी गई हैं। नैनीताल शहर में कोविड-19 के चलते वैसे ही पर्यटन से जुड़ी व्यवसायिक गतिविधियां लगभग रसातल में चली गई हैं, हाल- फिलहाल राज्य सरकार द्वारा थोड़ी रियायत देने के चलते पर्यटकों की आवाजाही नगर में थोड़ी उम्मीद जगाती हैं। किंतु उपरोक्त दस्तावेजों की जांच के नाम पर पर्यटकों को जगह-जगह गैरजरूरी जांच के लिए पुलिस द्वारा रोकना,ना केवल पर्यटन गतिविधियों को हतोत्साहित कर रहा हैं बल्कि ऐसी कृत कार्यवाही तर्कसंगत प्रतीत नहीं होती हैं। निश्चित तौर पर कोविड-19 की रोकथाम के लिए शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जाना समाज एवं मानव जीवन हित में है, मगर अन्य प्रदेशों से आने वाले पर्यटकों की आर०टी०पी०सी०आर एवं देहरादून स्मार्ट सिटी ऐप पर पंजीकरण आदि से जुड़े दस्तावेजों की जांच ,उत्तराखंड राज्य की सीमाओं पर गहनता से की जाने के उपरांत भी पुलिस जांच के नाम पर कदम- कदम पर पर्यटकों को रोका जाना अत्यंत कष्टकारी हैं।
उन्होंने निवेदन किया है कि कोविड-19 के आलोक में जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ,पर्यटकों को बार-बार जांच के नाम पर अनावश्यक रोके जाने की व्यवस्था पर तत्काल रोक लगाकर पर्यटकों सहित नैनीताल नगर एवं अन्य पर्यटन नगरों के व्यवसायियों को अनुग्रहित करें।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.