मेलाधिकारी दीपक रावत ने शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया
न्यूज़ डेस्क (nainilive.com) – मेलाधिकारी दीपक रावत ने शनिवार को द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती से उनके कनखल स्थित आश्रम में मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग न्यूज़ – कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी हुए कोरोना पॉजिटिव
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग न्यूज़ – सचिन तेंदुलकर अस्पताल में भर्ती, 6 दिन पहले हुए थे कोरोना संक्रमित
यह भी पढ़ें : श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नवागंतुक प्रधानाचार्य का अभिनंदन
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : उत्तराखंड में सभी दायित्वधारियों से वापस लिए गए दायित्व
यह भी पढ़ें : नैनीताल में पुनः फायर कर्मचारियों की सूझबूझ से रिहायशी क्षेत्र में टला बड़ा हादसा
उन्होंने कुंभ महापर्व की भव्यता के लिए सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि उनके शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद 300 विद्यार्थियों को यजुर्वेद सिखा रहे हैं, उसमें आप सभी आमंत्रित हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार हरद्वार भी है और हरि का द्वार भी है।
यह भी पढ़ें : शहरों में होर्डिगं लगाकर अपराधियों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा
उन्होंने मेलाधिकारी से महापर्व कुंभ की गरिमा के अनुरूप व्यवस्था कराने का सुझाव दिया। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कोविड संक्रमण से जीवन की सुरक्षा के लिए एहतियात बरतने की भी जरूरत है।
इस अवसर पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द जी, स्वामी श्रवर्णानन्द जी, अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह आदि उपस्थित थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.