नैनीताल विधायक श्रीमती सरिता आर्य ने परखी झील से पानी की निकासी व्यवस्था

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- विगत वर्ष अक्टूबर में नैनीताल में अचानक आई भीषण बारिश के कारण, जन जीवन अस्त-व्यस्त होने के साथ भारी नुकसान भी हुआ था । विगत दो-तीन दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण लोग एक बार फिर दहशत में हैं। इसी कारण नैनीताल विधायक, श्रीमती सरिता आर्य ने आज विभागीय अधिकारियों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ तल्लीताल डांट क्षेत्र का निरीक्षण किया। साथ ही विभागीय अधिकारियों को झील से पानी की निकासी संबंधी आवश्यक निर्देश दिए।


यहां बता दें कि ब्रिटिश काल से ही नैनीझील से पानी की निकासी हेतु मैनुअल निकासी गेट स्थापित किए गए हैं जिन्हें वर्तमान में स्वचालित स्काडा गेट के रूप में स्थापित किया गया है ,ताकि झील का जल स्तर अधिक बढ़ जाने पर पानी की निकासी स्वत: ही सुचारू रूप से होती रहे और नुकसान जैसे हालात पैदा ना हो
इसी को ध्यान में रखते हुए हुए आज श्रीमती सरिता आर्य द्वारा उप जिलाधिकारी,व सिंचाई विभाग, के अधिकारियों, तथा अवर अभियंता श्री नीरज तिवारी आदि के साथ चाक-चौबंद व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए

यह भी पढ़ें 👉  नगर की जनता को बेहतर सुविधाएं, स्वच्छ पर्यावरण देने का कार्य करें नगर निकाय - आयुक्त दीपक रावत


इस मौके पर मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, दया पोखरिया, गोपाल रावत, अरविंद पडियार, भूपेंद्र बिष्ट ,केएल आर्य, हरीश राणा, मोहित आर्य मोहित साह, अरुण कुमार, विक्की राठौर, श्रीमती विमला अधिकारी, कविता गंगोला, जीवंती भट्ट, रूपा आर्य आदि साथ थे

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्व विद्यालय के पूर्व छात्रा प्रो प्रीती सक्सेना हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला की कुलपति नियुक्त
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page