नैनीताल पुलिस ने किया लूट की एक बड़ी वारदात का खुलासा, अंजाम देने जा रहे थे दूसरी बड़ी घटना को
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल पुलिस ने लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम देकर भाग रहे और दूसरी बड़ी घटना करने जा रहे एक गिरोह को गिरफ्तार कर बड़ी वारदात को अंजाम देने से बचा लिया। मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार के कचहरी रोशनाबाद से 5 लोगों द्वारा एक टैक्सी को नैनीताल के लिए बुक किया गया। टैक्सी UK 08TA 7527 को ड्राइवर नारायण सिंह पुत्र बहादुर सिह निवासी वसान पोस्ट पाटी जिला चम्पावत चला रहे थे। 24 अप्रैल को रात्रि 8 :30 बजे हरिद्वार से नैनीताल के लिए चला। जैसे ही गाडी कालाढूंगी पहुंच नैनीताल के लिए मुड़ी , तो कालाढूंगी तिराहे से 7 -8 किलोमीटर आगे गाडी में बैठे 2 लोगों ने गाडी पेशाब के लिए रुकवाई। गाडी के रुकते ही वह भी उन व्यक्तियों के साथ गाडी से नीचे उतरा ही था , तभी 2 लड़कों ने पीछे से उसे रस्सी से बाँध कर तमंचे से फायर कर दिया ,और पर्स मोबाइल इत्यादि छीन लिया। हालांकि ड्राइवर के प्रतिरोध के कारण तमंचे का फायर मिस हो गया और वह जंगल की तरफ भाग गया। फिर भी उन्होंने उस पर दुबारा वार किया , जो निशाने पर नहीं लगा। उसके बाद वह अपराधी गाडी लेकर वहां से भाग गए. ड्राइवर ने किसी तरह जंगल में भागकर अपनी जान बचाई और किसी तरह कालाढूंगी थाने पहुँच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस द्वारा तुरंत ही घटना का संज्ञान लेते हुए अपराधियों की खोजबीन एवं गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अपराध के नेतृत्व में 6 टीमों को बनाकर गया , जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अपराध/ यातायात नैनीताल, अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी ,क्षेत्राधिकारी रामनगर के निर्देशन पर कालाढूंगी पुलिस टीम व SOG द्वारा त्वरित्व कार्यवाही करते हुऐ गाड़ी के मालिक से सम्पर्क किया गया तो उसने वताया की कार मे GPS लगा है उसका लोकेशन हल्द्वानी है। सूचना पर उच्चाधिकारीयो के निर्देशन पर सधन चैकिग अभियान चलाया गया । थाना हल्द्वानी काठगोदाम , मुखानी , वनभूलपुरा लालकुआ , को इससे सम्वन्धित सूचना दी गयी । और 06 टीमे वनायी गयी इसी दौराने SO कालाढूगी की टीम व SOG की टीम द्वारा 05 लुटेरो को अंलाकार होटल हल्द्वानी से समय करीव 12.10 वजे गिरफ्तारी किया गया । जिनके पास से लुटे गये वादी के 15800/- रूपये बरामद किये गये । और अभियुक्त गणो की निशानदेही पर ठंडी सडक से मुकदमा उपरोक्त में लूटी गयी कार टैक्सी न0 UK 08TA 7527 बरामद की गयी वदमाश द्वारा पूछताछ पर घटना करना स्वीकार किया गया इसके अलावा अभियुक्त गणो की निशानदेही पर घटगढ नैनीताल रोड से दो तमंचे , 01 खोका कारतुस व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है । जिसमे अलग से अभियोग पंजीकृत किये जा रहे है । अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह इस गाडी से आज रात्रि में गेंहू से लदा ट्रक लूटते फिर गाडी को कही छोडते । पकडे गए अभियुक्त मुरादाबाद , संभल एवं रामपुर के रहने वाले हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी में शामिल टीम ने अभियुक्तों से लूटी गयी कर संख्या UK08TA 7527, 15800 रूपये, घटना में प्रयुक्त 02 तमंचे 315 वोर मय कारतुस व खोखा कारतुस, 27900/- रूपये ATM आधार कार्ड आदि बरामद किया। घटना के शीग्र खुलासे के लिए टीम को पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा 5000/- रूपये एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा – 2500/- रूपये का इनाम पुरूस्कार स्वरुप दिया गया।
यह भी पढ़ें : कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री ने की सर्वदलीय बैठक
यह भी पढ़ें : नई टिहरी के राजकीय नर्सिंग कॉलेज में मिले 95 छात्र कोरोना संक्रमित
यह भी पढ़ें : कोरोना अपडेट : उत्तराखंड में नहीं रुक रही कोरोना की रफ़्तार, आज आये 5084 नए मामले
यह भी पढ़ें : दुखद समाचार : वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत दीक्षित का कोरोना से हुआ निधन
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर – उत्तराखंड ने खोया एक महत्वपूर्ण वैज्ञानिक
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : उत्तराखंड में शासकीय कार्यालय अब 28 तक के लिए बंद
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.