9 से 29 जून तक ओकवुड स्कूल के बच्चो व अध्यापकों को मिलेगी ऑनलाइन क्लास से छुट्टी
संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- नगर के प्रतिष्ठित ओकवुड स्कूल की प्रधानाचार्य गीतांजलि आनंद ने अपील करते हुए कहा है कि लॉक डाउन अवधि में बीते दो माह से बच्चे व उनके शिक्षक कंप्यूटर स्क्रीन के सामने एकटक घंटों बैठकर स्कूल का काम पूरा करने में जुटे हुए हैं। शायद सामान्य परिस्थितियों में हम सब बच्चों को, ना तो इतना मोबाइल फोन देते ना ही कंप्यूटर पर रहने की इजाजत देते।
उन्होंने कहा कि अगर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्थिति सामान्य होती तो 31 मई से ओकवुड स्कूल में वार्षिक ग्रीष्म काल की छुट्टियां हो गई होती। इसलिए बच्चों और शिक्षकों को स्क्रीन से कुछ दिनों के लिए राहत देना जरूरी है। इसलिए मैंने यह निश्चय किया है कि हम 9 जून से 29 जून तक सभी बच्चों,शिक्षकों व अभिभावकों के कार्यभार को हल्का करने के लिए कुछ दिनों का विराम दे रहे हैं।
ग्रीष्मकालीन छुट्टियां के दौरान शिक्षक प्रत्येक बच्चे को एक ऐसी परियोजना देंगे जिसमें अभिभावकों की न्यूनतम भागीदारी होगी और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मोबाइल फोन तथा कंप्यूटर का भी कम से कम उपयोग होगा।
उन्होंने कहा है कि बच्चों को दी जाने वाली परियोजनाएं (प्रोजेक्ट) अखबार, पत्रिकाएं, पाठ्यपुस्तकों, बुजुर्गों के अनुभवॊ व कहानी कहने के तरीको पर आधारित इस अवधि के दौरान हमारा मुख्य उद्देश्य है कि बच्चे समाचार पत्रों के माध्यम से अपने उत्तरों का खोज करना सीखे, तथा साथ ही साथ परिवार के बड़े लोगों से बात करके ज्ञान अर्जित कर सके। बच्चे घर में रखी अनुपयुक्त वस्तुओं का उचित उपयोग करना सीख सकें, तथा अपने आसपास के वातावरण के विषय में सामान्य जागरूकता उत्पन्न कर सके।
अंत में प्रधानाचार्य ने कहा कि मुझे आशा है कि बच्चे शिक्षक वह आप लोग इन छुट्टियों में निरंतर स्क्रीन के उपयोग से दूर रहकर आवश्यक ब्रेक का आनंद लेंगे और साथ ही साथ यह उम्मीद करती हूं कि आप बच्चों को घर बैठे शिक्षा दिलाने में हमें अपना पूर्ण सहयोग देंगे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.