नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव 2022 का हुआ विधिवत शुभारंभ

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नंदा देवी महोत्सव 2022 का विधिवत शुभारंभ हुआ , आज भलयूंती ग्राम ज्योलिकोट से कदली वृक्ष का आगमन हुआ। कदली वृक्ष की पहले सुखाताल में पूजा अर्चना की तत्पश्चात वैष्णो देवी मंदिर में पूजा अर्चना की गई। वैष्णव देवी मंदिर में अक्षत एवम फूल बरसाए गए ।पूरा शहर नंदा के उद्घोष में शामिल हुआ ।हर हर महादेव ,जय अम्बे भवानी के साथ झोड़ा नृत्य किया गया ।जल संस्थान परिवार द्वारा पूरी आलू बाटे गए। आज के कदली वृक्ष नगर भ्रमण में नगरपालिका इंटर कॉलेज , नैनी पब्लिक स्कूल , सी आर एसटी इंटर कॉलेज ,सरस्वती सिशु मंदिर ,बालिका विद्या मंदिर ,भारतीय सहीद सैनिक विद्यालय ,मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज के साथ श्री कृष्ण मुरारी बैंड ,जगदीश बैंड तथा दसौली पिथौरागढ़ की चोली दल नए धूम।मचाई ।बेडू पको बरामशा गीत में लोगो नए निर्यत्य किया।का पूरा नगर में धूमधाम से भ्रमण करवाया गया।


मां नंदा सुनंदा देवी की भक्ति में आज पूरा शहर भक्ति हो गया।कदली वृक्ष मूर्ति निर्माण का कार्य कल से प्रारंभ किया जाएगा। आज कदली भ्रमण में विधायक सरिता आर्य प्रेमा अधिकारी भुवन बिष्ट मुकुल जोशी नवीन पांडे गोधन बिष्ट रानी सह दीपिका बिनवालका जोशी सहित श्री राम सेवक सभा की कार्यकारणी की तरफ से मनोज साह अध्यक्ष,मनोज जोशी उपाध्यक्ष, जगदीश बावड़ी महासचिव ,विमल चौधरी उपसचिव ,विमल साह कोषाध्यक्ष ,राजेंद्र बजेठा प्रबंधक, मुकेश जोशी कार्यकारणी सदस्य, हिमाशु जोशी, भीम सिंह कार्की,अशोक साह,, चंद्र प्रकाश साह,राजेंद्र लाल साह, कमलेश ढोंढियाल,,ललित साह,घनश्याम लाल साह एवम प्रो.ललित तिवारी के सम्मलित रहे। कार्यकारणी सदस्य के अतिरिक्त शहर के गणमान्य लोग तथा भारी संख्या में श्रद्धालु ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  महत्वपूर्ण खबर : 28 अक्टूबर को होगा नैनीताल ट्रेज़री में पेंशन जागरूकता शिविर का आयोजन
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page