एक लाख से ज्यादा लोगों को जोड़ेंगे स्वरोजगार से

Share this! (ख़बर साझा करें)

सीएम के जन समाधान और स्वरोजगार के लिए हर जिले में कैंप लगाने के निर्देश

न्यूज़ डेस्क , देहरादून ( nainilive.com )- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड में इस वर्ष एक लाख से अधिक लोगों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा।

गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न विभागों में संचालित स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अफसरों को लोगों की समस्याओं के समाधान और उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए एक सितंबर से 15 सितंबर तक सभी जनपदों में कैम्प लगाए जाने के निर्देश दिए। कहा कि जनता को लोन लेने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए वित्तीय संस्थानों से समन्वय बना लिए। इसके लिए हर जिले में सीडीओ नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी निभाएं।

यह भी पढ़ें 👉  दूल्हा दुल्हन पहुंचे मतदान स्थल, दुल्हन लोकतंत्र के पर्व में की भागीदारी

सीएम धामी ने कहा कि हमारे युवाओं में कौशल और प्रतिभा की कमी नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल के मंत्र को अपनाकर राज्य की प्रगति में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सकती है। वहीं, यह सुनिश्चित कर लें कि
केंद्र और राज्य की योजनाएं समाज के हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  गर्मियों में आग लगने की घटनाओं की रोकथाम और फायर हाईड्रेण्टों के सुचारू संचालन के लिए हुआ टीमों का गठन

उन्होंने कहा , हमारे स्टार्ट-अप उद्योग की सफलता हमारे युवाओं के उत्साह को दिखाती है।उन्होंने कहा कि स्वरोजगार से जुड़ने वाले लोगों के लिए मार्केट उपलब्ध करवाने पर भी फोकस करना होगा। उत्पादों की उच्च गुणवत्ता पर भी ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। इस वर्ष एक लाख से अधिक लोगों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने ग्राम्य विकास विभाग को 10 हजार, समाज कल्याण विभाग को 1500, पशुपालन विभाग को 04 हजार, शहरी विकास को 26 हजार, उद्योग विभाग को 4500 एवं पर्यटन विभाग को 500 लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य दिया।

यह भी पढ़ें 👉  दर्दनाक हादसा- पिथौरागढ़ के चंडाक क्षेत्र में बरात का वाहन गिरा खाई में , चार लोगों की मौत
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page