Stock Market में तेजी बरकरार: ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 65,300 का लेवल छुआ
मुंबई (nainilive.com) – आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (3 जुलाई) को शेयर बाजार ने नया ऑल टाइम हाई बनाया है. आज सेंसेक्स ने 65,300 का लेवल छुआ. निफ्टी ने भी 19,345 का लेवल टच किया. वहीं सेंसेक्स 486 अंकों की तेजी के साथ 65,205 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 133 अंकों की तेजी रही, यह 19,322 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में ही गिरावट देखने को मिली है.
इन कारणों से बाजार में तेजी
– महंगाई कम होने के कारण बाजार को सपोर्ट मिला है.
– कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण.
– डॉलर के मुकाबले रुपए मजबूत हुआ है इससे बाजार को सपोर्ट मिला है.
– विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में निवेश बढ़ा रहे हैं.
– भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढऩे से भी बाजार को मजबूती मिली है.
इस साल बाजार में अब तक 6% से ज्यादा की तेजी
इस साल बाजार में अब तक शानदार तेजी देखने को मिली है. साल की शुरुआत यानी 2 जनवरी (1 जनवरी को बाजार बंद था) को सेंसेक्स 61,167 के स्तर पर था, जो अब (3 जुलाई) 65,0858 अंक तक पहुंच गया है. यानी इस साल अब तक इसमें 6% से ज्यादा यानी 3,918 अंक की तेजी देखने को मिली है. एक्सपर्ट्स के अनुसार आगे भी ये तेजी जारी रह सकती है.
शुक्रवार को बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले शुक्रवार (30 जून) को शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था. सेंसेक्स 803 अंकों की तेजी के साथ 64,718 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 216 अंकों की तेजी रही, यह 19,189 के स्तर पर बंद हुआ. यह सेंसेक्स और निफ्टी दोनों का ऑल टाइम क्लोजिंग हाई है. इतना ही नहीं, ट्रेडिंग सेशन के दौरान सेंसेक्स ने 64,768 और निफ्टी ने 19,201 के स्तर को भी छुआ था.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.