दुःखद समाचार : भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का हुआ निधन

Share this! (ख़बर साझा करें)

मुबंई ( nainilive. com ) –भारत के लिए आज का दिन दुर्भाग्यपूर्ण है, जहां मुम्बई से एक बुरी खबर ने पूरे देश को गमगीन कर दिया है । भारत रत्न एवम स्वर कोकिला लता मंगेशकर का मुम्बई में निधन हो गया है । उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह 92 वर्ष की थीं। वह पिछले माह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं । इस दौरान उन्हें कई बार जनरल वार्ड और आईसीयू में रखा गया. हाल में उन्हें आईसीयू से शिफ्ट कर दिया गया था, लेकिन आज सुबह से ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया।

लता मंगेशकर को कोरोना से संक्रमित और निमोनिया होने पर 8 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समधानी और उनकी टीम लगातार स्वर कोकिला के हेल्थ पर नजरें बनाए हुए हैं और उनके ट्रीटमेंट करने में लगातार जुटे हुए थे। उनके निधन के समाचार से समूचे सिने दुनिया समेत पूरे देश विदेश में शोक की लहर छा गई है।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page