नैनीताल से गहरा अप्रत्यक्ष रिश्ता था सरोज खान का

Share this! (ख़बर साझा करें)

फ़िल्म चाँद के पार चलो में कोरियोग्राफर का निर्देशन सरोज खान का था

उनके असिस्टेन्ट ने फ़िल्म के कलाकारों को नृत्य करवाया था

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- बॉलीवुड में नृत्य की दुनिया का एक बड़ा नाम सरोज खान आज अलविदा कह गया। नृत्य प्रेमियों के लिए ये बड़ा झटका है। इस महान हस्ती का नैनीताल से प्रत्यक्ष न सही , लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से गहरा रिश्ता रहा। फ़िल्म चाँद के पार चलो में सरोज फ़िल्म की कोरियोग्राफर थी। उनके निर्देशन में उनके असिस्टेन्ट जॉर्ज ने नैनीताल में फिल्माए कई गीतों के लिए कोरियोग्राफी की थी। ये फ़िल्म आज भी सुपर हिट गीतों के लिए जानी जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार


कोरियोग्राफर सरोज खान वो नाम है, जिसने फिल्मी दुनिया के बड़ी से बड़ी हस्तियों को नचवाया ही नही बल्कि नृत्यक बना दिया । ये उन्ही का हुनर था, जिसने नृत्य की एबीसीडी न जानने वाले बॉलीवुड के स्टार कलाकारों को बुलन्दियों तक पहुचाने में थिरकना सीखा दिया। भारतीय फिल्मों में नृत्य की अहमियत छिपी नही है। माधुरी, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, रीना रॉय, ऋषि कपूर, नीतू सिंह, जया प्रदा, शशि कपूर जैसे बड़े नामों की लंबी फेहरिस्त थी, जिन्हें सरोज ने नृत्य की ऊंचाइयों तक पहुचाया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल


अब नैनीताल से उनके रिश्ते का जिक्र करते हैं। 14 साल पहले एक फ़िल्म यंहा बनी थी। ”चाँद के पार चलो”। मुस्तफा इंजीनयर इस फ़िल्म के डायरेक्टर थे। ये फ़िल्म चल नही पाई थी, लेकिन इस फ़िल्म के गीत सुपर हिट रहे थे। फ़िल्म के गीतों में नृत्य का बड़ा महत्व था। फ़िल्म के गीतों के फ़िल्मांकन के लिए नृत्यगनाओं की दो दर्जन से बड़ी टीम रही होगी, जो नैनीताल आयी थी। नृत्यंगनाओं कि भारी भरकम टीम से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी इस फिल्म के गीतों में कितनी बड़ी भूमिका रही होगी। इसके पीछे बड़ा नाम और काम था सरोज का। नैनीताल की जितनी भी सुंदर जगहें थी, वंहा इन नृत्यगनाओं की धूम रही और उनके केंद्र में रही फिल्म की नायिका प्रीति झिंगयानी। गोल्फ कोर्स, मालरोड, नैनीझील, मल्लीताल मैदान, कोसी नदी और डीएसबी गेट इत्यादि स्थानों में गीतों के सुर गूंजते रहे और नृत्य उन गीतों को चार चांद लगाते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page