घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के छात्रों ने फिर लहराया आई एम ए में अपना परचम, स्कूल के 19 कैडेट शनिवार को बने सेना में अफसर

घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के छात्रों ने फिर लहराया आई एम ए में अपना परचम, स्कूल के 19 कैडेट शनिवार को बने सेना में अफसर

घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के छात्रों ने फिर लहराया आई एम ए में अपना परचम, स्कूल के 19 कैडेट शनिवार को बने सेना में अफसर

Share this! (ख़बर साझा करें)

शिवांशु जोशी , भवाली ( nainilive.com )- शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में होने वाली पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेकर देश को 341 नये सैन्य अफ़सर भारतीय सेना में को मिल गये। इनमें 19 जेंटिलमैन कैडेट्स सैनिक स्कूल, घोड़ाखाल से पड़े छात्र है जिनमें अविनाश यादव, मोहित भट्ट एवं भगत सिंह, अजय मिश्रा एवं अंकित बडोनी, मनोज बोरा, नवीन पंत, यश चौधरी, अनुज चौधरी, राजेंद्र आर्या, यथार्थ अग्रवाल, पार्थ भट्ट, भरत फर्स्वाण, कार्तिकेय गुप्ता, आयुष चौधरी, अनंत पांडे, संगम त्यागी, जगमोहन सिंह एवं देवेश जोशी शनिवार को आई एम ए से पासआउट हुवे है।


परेड में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर डोगराई कंपनी को मिला जिसे कंपनी की ओर से सैनिक स्कूल के छात्र रहे अंकित बडोनी ने ग्रहण किया। सभी ऑफिसर्स अब देश की सेवा में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका अपनी तैनाती की अलग अलग जगह निर्वहन करेंगे। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या कर्नल (डॉ) स्मिता मिश्रा ने विद्यालय की गरिमा को बनाए रखने के लिए कैडेट्स के चयन पर अपार हर्ष व्यक्त कर छात्रों को देश के लिये अपना अभूतपूर्व योगदान देने की बात कही। कहा कि हर किसी को सेना में जाकर देश सेवा का अवसर नही मिलता। ये छात्रों व परिजनों के साथ ही विद्यालय परिवार के लिये गौरवान्वित होने का पल है। मौके पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी विंग कमांडर एम. प्रेम कुमार, उप प्रधानाचार्य स्क्वॉड्रन लीडर टी. रमेशकुमार, श्री जी. एस. जोशी ने भी छात्रों को शुभकामनाएँ दी।

यह भी पढ़ें 👉  दर्दनाक हादसा- पिथौरागढ़ के चंडाक क्षेत्र में बरात का वाहन गिरा खाई में , चार लोगों की मौत
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page