रोटरी क्लब नैनीताल को मिला विशेष सम्मान
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- हाल ही में रोटरी मंडल ३११० का महा सम्मेलन का आयोजन वृंदावन उत्तर प्रदेश में किया गया . इस सम्मेलन में रोटरी मंडल के १३६ क्लब के ८०० से अधिक सदस्यों ने भागीदारी की . इस महा सम्मेलन के दौरान रोटरी क्लब नैनीताल के द्वारा सराहनीय समाज सेवा , पर्यावरण एवं स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान प्रदान करने की प्रशंसा की तथा पूरे मंडल में सदस्य संख्या में सर्वाधिक वृद्धि अर्जित कर १२० % से अधिक सदस्य वृद्धि कर नया कीर्तिमान स्थापित किया साथ ही रोटरी क्लब नैनीताल में २० नए पॉल हैरिस फ़ेलो भी इस वर्ष बनाए गए ।
इस उपलक्ष्य में रोटरी क्लब नैनीताल के अध्यक्ष विक्रम स्याल को मंच पर रोटरी इंटर्नैशनल के प्रतिनिधि हेमंत अरोरा और रोटरी मंडल ३११० के संगरक्षक श्री आइ . एस . तोमर ने पटका पहना के विशेष सम्मान किया और ये ऐलान किया कि रोटरी क्लब नैनीताल ने रोटरी मंडल में एक विशेष कीर्तिमान बनाया है और ये क्लब अन्य सभी क्लबों के लिए एक अच्छी मिसाल बन कर उभरा है ।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.