विशेष : आभार सम्मान के साथ नरेंद्र का कोरोना योद्धाओं को प्रणाम

Share this! (ख़बर साझा करें)
  • ये नरेंद्र की आवाज़ का जादू है लोगों की जुबां पर चढ़ने लगा है।
    – कोरोना की जंग में शामिल लोगों को समर्पित नरेंद्र कुमार का नया वीडियो।

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- आज जिंदगी का वो हसीन लम्हा याद आ गया, वो पल बड़ा मधुर था। जीवन के सफर को नया मोड़ देने वाला था । ये मोड़ बेहद हसीन था , कानों में मीठा रस घोलकर जीवन को संगीत की ओर ले जाने वाला था। सफर को देखिए वक़्त 35 साल आगे बढ़ गया , मेरा वो सफर कभी रुका नही, कभी थका नही, बल्कि जीवन को और अधिक उमंगों से भरने के साथ दिल को गुदगुदाता रहा, एक ऊर्जा मन मस्तिष्क को देता रहा । जी हां ये संगीत का सफर था। जिसे देने वाला कोई और नही नरेंद्र कुमार था। दिल को स्पर्श करने वाली नरेंद्र की आवाज कोई 35 साल पहले, पहली बार सुनी थी। ऑल सेंट्स कॉलेज के स्टेज पर। वो जो गा रहा था, वो बोल थे,,, नीले नीले अम्बर पर, चाँद जब आये,,, ऐसा कोई साथी हो,,,, ये फ़िल्म का गीत था, जिसे नरेंद्र अपनी आवाज़ में गा रहा था। वो आवाज दिलकश थी, बेहद अजीज थी। जिसमें अजीब कशिश थी औऱ किसीको भी अपनी ओर आकर्षित करने के लिए मजबूर करती थी। और मैं भी मजबूर हो चला था। ये नरेंद्र की आवाज़ थी, जिसने संगीत का दीवाना बनाया था।


लंबा वक्त गुजर गया, नरेंद्र कुमार भी बदल गया, मगर उसकी आवाज़ नही बदली, बल्कि निखरती चली गई। आज जब उनका कोरोना को लेकर तमाम क्षेत्रों में जंग लड़ रहे योद्धाओं को समर्पित गीत सुना तो वो यादें भी लौट आई, जो दिल में किसी हिस्से में दफ्न हो चुकी थी।
तो सुनिए नरेंद्र कुमार के इस वीडियो को जिसके बोल हैं—-
आभार सम्मान सिर झुकाकर प्रणाम
कबूल हो हम सबका सलाम
नरेंद्र की बहन डॉ ज्योति ने गीत के बोल लिखे हैं, उनके छोटे भाई नवल ने वीडियो एडिटिंग की है। नरेंद्र के बारे में विस्तार में आगे बताएंगे। फिलहाल इस वीडियो को एन्जॉय कीजिये, जो उन्होंने कोरोना की महामारी में अपनी परवाह किये, लड़ रहे हैं लोगों की जिंदगी को बचाने में। नरेंद्र के गाये वीडियो को हम आगे भी दिखाते रहेंगे। साथ मे उनके जीवन संगीतभरे जीवन का परिचय देते रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page