नदियों को प्रदूषित कर रहे लोगों पर हो कार्रवाई

बागेश्वर

बागेश्वर

Share this! (ख़बर साझा करें)
  • मीट मार्केट की वजह से हो रही गंदगी, व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

न्यूज़ डेस्क , बागेश्वर ( nainilive.com )- मीट मार्केट की वजह से भागीरथी नदी में हो रही गंदगी पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है इससे सरयू नदी भी प्रदूषित हो रही है।

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश सोनी के नेतृत्व में व्यापारियों के साथ ही स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी विनीत कुमार को ज्ञापन सौंप उन्हें समस्या से अवगत कराया। कहा कि भागीरथी नाले के ऊपर नगर में मीट मार्केट का निर्माण किया गया है जहां पर कई बार चोरी छिपे पशु वध भी किया जाता है। कहा कि मीट मार्केट की गंदगी बहकर भागीरथी नदी में बहती है जो कि कुछ दूर जाकर सरयू नदी में प्रवाहित होती है। कहा कि सरयू नदी के जल को लोग दैनिक कार्यों के अलावा धार्मिक कार्यों में भी प्रयोग करते हैं। इस नदी से कई पेयजल योजनाएं संचालित हो रही हैं ऐसे में बीमारी का खतरा बना हुआ है। बागनाथ मंदिर में पूजा अर्चना में भी सरयू नदी के जल का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में नदी को प्रदूषित करने से श्रद्धा के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ है। उन्होंने मीट मार्केट को वहां से हटाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में रमेश रस्तोगी, तारा तिवारी, गौरव कठायत, मयंक साह, लोकेश कुमार, रवि शंकर आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

भागीरथी में भी करते हैं गंदगी प्रवाहित
मीट मार्केट की गंदगी के साथ ही भागीरथी नदी में कई परिवारों व दुकानों का गंदा पानी व मल प्रवाहित हो रहा है परंतु इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि भागीरथी नदी के उपर नगर पालिका के अलावा कुछ लोगों ने अतिक्रमण करके दुकानें बनाई हैं जिनका लाभ पालिका को नहीं मिल पा रहा है। इनके द्वारा सारी गंदगी भागीरथी नदी में ही डाली जाती है। उन्होंने जिलाधिकारी से इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page