नेवल एनसीसी कैडेट्स द्वारा “बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ” विषय पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क (nainilive.com) – 5 यूके नवल यूनिट एनसीसी नैनीताल के तत्वाधान में आज डीएसबी परिसर नैनीताल में नेवल एनसीसी के कैडेट्स द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कैडेट्स द्वारा भाषण, कविता पाठ व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसके पश्चात डीएसबी परिसर नैनीताल से जागरूकता रैली निकाली गयी। जिसका शुभारंभ चीफ प्रॉक्टर डीएसबी कैंपस प्रो0 नीता बोरा शर्मा तथा एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट डॉ0 रीतेश साह द्वारा झंडा दिखाकर किया गया। यह रैली मल्लीताल फ्लैट्स से भोटिया मार्केट पहुंची जहां पर नुक्कड़ नाटक से लोगों को जागरूक करने के पश्चात इस कार्यक्रम का समापन किया गया।


इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि चीफ प्रॉक्टर प्रो0 नीता बोरा शर्मा द्वारा कैडेट्स का आवाहन करते हुए कहा गया कि अपने जीवन में जो भी काम करें उसको पूरे लगन और उत्साह के साथ करें और यह उन्हें सफलता की ओर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि कैडेट्स स्वयं जागरूक है लेकिन उन्हें बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की विषय वस्तु पर अन्य लोगों को जागरूक करना होगा जिसमें उन्हें अपने आस-पड़ोस और समाज को जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा में कोई भी कार्य बिना महिलाओं के संभव नहीं है और इस दृष्टि से बेटियो को शिक्षित कर उन्हें समाज में उचित स्थान प्रदान कर समाज को सार्थक दिशा में ले जाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेक्षक गगनदीप बरार ने निर्वाचन कार्यालय कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण


इस कार्यक्रम में चीफ इंस्ट्रक्टर सुनीत सफेद बलूनी, पंकज ओली, नवनीत, हिमांशु, संजय उमेश पुजारी, सीनियर कैडेट कैप्टन अमन कुमार, कैप्टन मनीषा तिवारी, कैडेट कैप्टन निकिता बिष्ट, कैडेट कैप्टन अमन नेगी, कैडेट कैप्टन विशाल महर, हिमांशु मठपाल, पूजा मेहता, इशिता राजपूत, ऋतु मेहरा, यामिनी आर्या, निर्मल बोरा ईशा बिष्ट, रिया कनवाल, पूनम पलड़िया, ज्योति बिष्ट आदि कैडेट्स द्वारा प्रस्तुतियां दी गई कार्यक्रम का संचालन कैडेट श्रुति धुलिया अंकित कुल्याल द्वारा क्या किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद समाचार : नैनीताल के तल्लीताल व्यापार मंडल के उपसचिव शैलेन्द्र उप्रेती की माताजी रेखा उप्रेती का कार दुर्घटना में असामयिक निधन
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page