GST काउंसिल ने 45वीं बैठक में अनुमोदित वस्त्रों की दरों में बदलाव के पहले के फैसले को टालने की करी सिफारिश

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली ( nainilive.com )- GST काउंसिल ने 45वीं बैठक में अनुमोदित वस्त्रों की दरों में बदलाव के पहले के फैसले को टालने की सिफारिश की है। गौरतलब हो राजस्व विभाग ने 18 नवंबर 2021 को एमएमएफ, एमएमएफ धागे, कपड़े और परिधान पर 12% की दर से वस्तु और सेवा कर-जीएसटी अधिसूचित किया था, जो पहली जनवरी, 2022 से लागू होना था।

GST स्लैब के 5% से 12% की वृद्धि के इस संशोधन के खिलाफ कराया गया था विरोध दर्ज

वस्त्र और परिधान उद्योग ने जीएसटी स्लैब के 5% से 12% की वृद्धि के इस संशोधन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया था। इस संबंध में केंद्रीय वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल और वस्त्र राज्य मंत्री दर्शना जरदोश के कुशल नेतृत्व में मंत्रालय ने वस्त्र उद्योग की चिंताओं के संबंध में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ वस्त्र उद्योग और व्यापार प्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल की बैठक की व्यवस्था की।

वस्त्र उद्योग क्षेत्र में मौजूदा दरें पहली जनवरी, 2022 के बाद भी रहेंगी जारी

एचएमओएसटी के अनुनय-विनय के बाद शुक्रवार को केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 46वीं बैठक हुई। जीएसटी परिषद ने 45वीं जीएसटी परिषद की बैठक में अनुमोदित वस्त्रों पर कर की दरों में बदलाव के पहले के फैसले को टालने की सिफारिश की है।

मौजूदा दरें पहली जनवरी, 2022 के बाद भी रहेंगी जारी

नतीजतन, वस्त्र उद्योग क्षेत्र में मौजूदा दरें पहली जनवरी, 2022 के बाद भी जारी रहेंगी। वस्त्र मंत्रालय, वस्त्र उद्योग के हितधारकों के अनुरोधों पर विचार करने के लिए पीएम मोदी और केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री का आभारी है और अपना हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करता है, विशेष रूप से वर्तमान चुनौतीपूर्ण समय में जब यह क्षेत्र बहाली के मार्ग पर है।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page