बढ़ते नशे की रोकथाम सहित नई कार्ययोजना के साथ नवनियुक्त एस.एस.पी. नैनीताल पंकज भट्ट ने जिला मुख्यालय में किया पदभार ग्रहण

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क ,नैनीताल ( nainilive.com ) – नैनीताल जिले के नवनियुक्त एसएसपी पंकज भट्ट ने आज जनपद में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया । उनके द्वारा जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल का पदभार ग्रहण करने के साथ-साथ जनपद में बेहतर पुलिस व्यवस्था, अपराध रहित वातावरण बनाए रखने हेतु अपनी प्राथमिकताएं गिनाई गई।


कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए उनके द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु जनपद के प्रत्येक जन को जागरुक किया जाएगा। विगत आपदा के दौरान नैनीताल का पर्यटन प्रभावित हुआ है जिसके पुनरुत्थान हेतु जनपद पुलिस को विशेष पर्यटक प्रशिक्षण प्रदान कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश , आगामी रोड शो की तैयारियों को लेकर की बैठक

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत वाहन चालकों को जागरूक किया जाएगा। वर्तमान परिदृश्य में बढ़ रहे साइबर अपराधो की रोकथाम हेतु लोगो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से ही जागरूक किया जाएगा। यातायात अवरोध (जाम) से निजात पाने हेतु नई कार्ययोजनाएं तैयार की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना ने किया हल्द्वानी और लालकुआ विधानसभा के सर्वाधिक मतदाताओं वाले पोलिंग बूथों का निरीक्षण


आगामी विधानसभा चुनाव प्रक्रिया 2022 को निष्पक्ष रूप से संपादित कराए जाने के उद्देश्य से अभी से ही समस्त पुलिस प्रक्रियाये जैसे अति संवेदनशील एवं संवेदनशील बूथ स्थलों का निरीक्षण में तेजी लाई जायगी।

यह भी पढ़ें 👉  नगर कांग्रेस ने लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी के लिए माँगा समर्थन, बहन अंकिता भंडारी के न्याय के लिए, बढती महंगाई, बेरोजगारी आदि उठाये मुद्दे
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page