नन्दादेवी मेला डोला भ्रमण के दौरान ऐसा रहेगा यातायात प्लान

Naini Live - logo
Share this! (ख़बर साझा करें)

दिनांक- 15/09/2024 (रविवार) नन्दादेवी मेला डोला भ्रमण के दौरान यातायात प्लान ऐसा रहेगा

■ कालाढूंगी से भवाली कैचीधाम जाने वाले ट्रैफिक रुसी-1 से रुसी-2 होते हुए बैण्ड न0-1 से होते हुए जायेगा।

■ भवाली से यू0पी0 दिल्ली, हरियाणा आदि जाने वाला ट्रैफिक बैण्ड न0 1 रुसी-2 रुसी-1 होते हुए जायेगा।

■ जब डोला मन्दिर से फ्लैट पार्किगं होते हुए मस्जिद पर पहुंचेगा तब डांट से लोअर माल रोड की तरफ आनेवाले ट्रैफिक को फांसी गदैरा, पुलिस आफिस, राजभवन होते हुए मस्जिद को भेजा जायेगा।

■ चीनाबाबा से घोडा स्टैण्ड को आनेवाले ट्रैफिक को रिक्शा स्टैण्ड मल्लीताल अपर माल रोड, इण्डिया होटल, डांट के रास्ते हल्द्वानी रोड भवाली रोड व पुलिस आफिस को भेजा जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया डीएम नैनीताल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण , खामियों पर जताई नाराजगी

■ जब डोला रिक्शा स्टैण्ड मल्लीताल से लोअर माल रोड की ओर जायेगा तब डांट से मल्लीताल की ओर आने वाले ट्रैफिक को अपर माल रोड होते हुए भेजा जायेगा तथा मोहन को से डांट की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को घोडा स्टैण्ड से डायवर्ड कर मस्जिद तिराहा राजभवन तिराहा होते हुए भेजा जायेगा।

■ जब डोला लोअर माल रोड से डांट पर पहुंचेगा तब भवाली रोड से आने वाले ट्रैफिक को मस्जिद तिराहा भवाली से न0-1 बेण्ड से रुसी -2 रुसी-1 से होते हुए बारपत्थर के रास्ते शहर में आयेगा व हल्द्वानी रोड से आने वाले ट्रैफिक को भी रुसी रुसी-2 से रुसी-1 बारापत्थर होते हुए शहर में भेजा जायेगा ।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित

■ जब डोला वापसी में डांट से अपर माल रोड हेते हुए मल्लीताल की ओर आयेगा तब डांट से मल्लीताल की तरफ से जाने वाले ट्रैफिक को लोअर माल रोड से भेजा जायेगा तथा मोहन को से डॉट की ओर आने वाले ट्रैफिक को घोडा स्टैण्ड से मस्जिद होते हुए राजभवन से भेजा जायेगा।

■ जब डोला रिक्शा स्टैण्ड मल्लीताल से घोडा स्टैण्ड होते हुए मोहन को होते हुए चीनाबाबा की तरफ को जायेगा तब मन्नुमहारानी से आने वाले ट्रैफिक को चीनाबाबा से मैट्रोपोल होते हुए मस्जिद तिराहा से राजभवन तिराहा होते हुए डांट को भेजा जायेगा इसी क्रम में रिक्शास्टैण्ड मल्लीताल से लोअर मालरोड की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को भी मस्जिद तिराहा मेट्रोपोल के रास्ते चीना बाबा की तरफ को भेजा जायेगा मस्जिद तिराहा से मेट्रोपोल होते हुए चीनाबाबा तक रोड टू-वे रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ

■ जब डोला खडी बाजार से कोतवाली के सामने पहुंचेगा तब चीनाचाबा से घोडा स्टैण्ड की तरफ को आने वाले ट्रैफिक को घोडा स्टैण्ड पर बैरियर लगाकर अपर माल रोड की तरफ को भेजा जायेगा तथा लोअर माल रोड से मस्जिद की तरफ आने वाले ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रिक्शास्टैण्ड मल्लीताल पर रोका जायेगा।
जब तक कि डोला थाने के सामने फ्लैट पार्किंग में नहीं जाता।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page