प्राकृतिक पर्यटन झीलों के सौंदर्यकरण के लिए केंद्र व राज्य सरकार घोषित करे बजट
संतोष बोरा , भीमताल/नैनीताल ( nainilive.com )- समाज सेवी पूरन चंद्र बृजवासी ने बताया की पर्यटन नैर्सिंग झीलों के सौंदर्य के लिए दशकों से क्षेत्रवासी कर रहे हैं इंतजार लेकिन शासन प्रशासन के पास पर्यटन झीलों की सुध लेने के लिए समय ही नहीं है।
उन्होंने कहा कि यहाँ कि मुख्य झीलें नौकुचियाताल, कमल ताल, भीमताल, सात ताल, नल दमयंती ताल, लोहाखाम ताल एवं हरीश ताल आज सरकार की अनदेखी के कारण सौंदर्य से बेहाल होती जा रही है, इनमें कमल ताल एवं नल दमयंती ताल के अस्तित्व पर अत्यधिक खतरा मंडरा रहा है साथ ही भीमताल झील गाद-मिट्टी निकासी का इंतजार कर रही है अन्य जिले की झीलें सौंदर्यकरण की बाट देख रही है।
बृजवासी ने बताया कि वर्ष 2012 में राज्य सरकार ने उक्त झीलों के सौंदर्यकरण एवं संरक्षण के लिए महत्वाकांक्षी योजना तैयार कर लगभग 14.51 करोड़ की लागत की डी.पी.आर केंद्र सरकार को भेजी थी साथ ही उन्होंने बताया कि उसके बाद वर्ष 2013 में केंद्रीय सरकार ने उक्त महत्वाकांक्षी योजना को मंजूरी भी प्रदान कर दी थी, लेकिन बाद में सत्ता परिवर्तन के चलते योजना के लिए स्वीकृत बजट आज तक अधर पर ही लटका रह गया और जिले की उक्त झीलें सौंदर्य कार्य न होने से बेजान पड़ी है.
उन्होंने कहा ऎसा नहीं है कि इन झीलों के सौंदर्यकरण के लिए बजट की माँग नहीं उठी पिछले बीते वर्षों में अनगिनत बार निम्न स्तर से लेकर उच्च स्तर ‘सदन’ तक कई बार अनेक प्रतिनिधियों द्वारा बार-बार उठी लेकिन फिर भी सरकार ने इन झीलों की सुध नहीं ली।लिहाजा उक्त झीलों से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष जुड़ी यहाँ कि 70% जनता को देखते हुए व पर्यटकों को लुभाने के लिए इन झीलों के संरक्षण एवं सौंदर्यकरण का कार्य आज बहुत जरूरी है।
बृजवासी ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से मांग करते हुए कहाँ हैं कि अधर में लटकी हुई झीलों की बनी महत्वाकांक्षी योजना के लिए केंद्र से बजट शीघ्र उपलब्ध कराया जायें ताकि भविष्य में इन झीलों को जीवंत रखा जा सकें।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.