उत्तराखंड शासन ने किये 22 IFS अधिकारियों के ट्रांसफर
देहरादून ( nainilive.com )- प्रदेश में चुनावी आचार संहिता से ठीक पहले इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारियों की तबादले से जुड़ी बड़ी सूची जारी की गई है. खास बात यह है कि इस सूची में राज्य भर के कई डीएफओ बदले गए हैं. तबादला सूची में वन विभाग के मुख्यालय से लेकर फील्ड तक के अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली गई है. अपर प्रमुख वन संरक्षक विवेक पांडे को एडिशनल प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर फॉरेस्ट वन्य जीव उत्तराखंड की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह मुख्यालय में तैनात निशांत वर्मा से विभिन्न जिम्मेदारियां वापस ले ली गई है और अब उन्हें प्रभारी नियोजन एवं वित्तीय प्रबंधन की जिम्मेदारी दे दी गई है. देहरादून के डीएफओ नीतीश मणि त्रिपाठी के प्रमोशन के बाद उन्हें देहरादून के डीएफओ पद से हटाकर अपर निदेशक वन प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी भेजा गया है. दीप चंद्र आर्य को पश्चिमी व्रत से हटाते हुए कार्य योजना अधिकारी हल्द्वानी बनाया गया है. पंकज कुमार को निदेशक नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व की जिम्मेदारी दी गई है.
आकाश वर्मा को वन विकास निगम से वापस बुलाते हुए उन्हें वन संरक्षक गढ़वाल की जिम्मेदारी दी गई है. विनय भार्गव को यमुना व्रत से हटाया गया है उन्हें वन संरक्षक पश्चिमी वृत की जिम्मेदारी मिली है. मयंक शेखर झा को क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तराखंड वन विकास निगम भेजा गया है. अब तक वह चकराता में डीएफओ की जिम्मेदारी देख रहे थे. कोको रोसे को वन संरक्षक उत्तरी कुमाऊं व्रत भेजा गया है. उनसे उपनिदेशक जायका की जिम्मेदारी वापस ली गई है. कहकशा नसीम को वन संरक्षक यमुना व्रत की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. नीरज कुमार को देहरादून का डीएफओ बनाया गया. वैभव कुमार को मसूरी के डीएफओ पद से हटाते हुए उन्हें हरिद्वार का डीएफओ बनाया गया. अमित कंवर को नरेंद्र नगर डीएफओ से हटाते हुए मसूरी का डीएफओ बनाया गया है.
जीवन मोहन को डीएफओ नरेंद्र नगर बनाया गया है, अब तक वह डीएफओ पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी देख रहे थे. आशुतोष सिंह को पिथौरागढ़ का डीएफओ बनाया गया है. उनसे डीएफओ कालागढ़ की जिम्मेदारी वापस ली गई है. हिमांशु बागड़ी को डीएफओ तराई पूर्वी वन विभाग की जिम्मेदारी मिली. उपवन संरक्षक अभिमन्यु को डीएफओ चकराता और उपनिदेशक गोविंद वन्य जीव पशु विहार की जिम्मेदारी दी गई. कल्याणी को रुद्रप्रयाग का डीएफओ बनाया गया. महातिम यादव को उपनिदेशक राजाजी नेशनल पार्क की जिम्मेदारी मिली मिली. कुंदन कुमार को उप वन संरक्षक अनुसंधान की जिम्मेदारी दी गई. अभिलाषा सिंह को उपनिदेशक उत्तराखंड वन प्रशिक्षण अकादमी भेजा गया. उमेश चंद्र तिवारी को प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय वन प्रभाग की जिम्मेदारी दी गई.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.