उत्तराखंड के प्राचीन इतिहास पर बन रही सीरीज गदेरा के निर्देशक योगेश वत्स पहुंचे नैनीताल

उत्तराखंड के प्राचीन इतिहास पर बन रही सीरीज गदेरा के निर्देशक योगेश वत्स पहुंचे नैनीताल

उत्तराखंड के प्राचीन इतिहास पर बन रही सीरीज गदेरा के निर्देशक योगेश वत्स पहुंचे नैनीताल

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- उत्तराखंड की ऐतिहासिक घटनाओ पर बन रही सीरीज “गदेरा” के निर्देशक योगेश वत्स बीते दिनों सीरीज की कास्टिंग और लोकेशन हंटिंग के लिए नैनीताल पहुंचे हैं। बता दे कि “गदेरा” उत्तराखंड की ऐतिहासिक घटनाओं पर बनने वाली पहली फिल्म है कुमाऊं और गढ़वाल की कई पुरानी घटनाओं के संग्रह को पटकथा में पिरोया गया है.

यह भी पढ़ें : यादों के झरोखों में नैनीताल गोल्फ की वो एक पहाड़ी

योगेश वत्स ने बताया कि पटकथा में गोरखा आगमन से लेकर ब्रिटिश उपनिवेशवाद की काफी चर्चित घटनाओं और पौराणिक कथाओं का मिश्रण है. फिल्म का जॉनर पीरियोडिक सस्पेंस थ्रिलर है
फिल्म में काम करने वाले ज्यादातर कलाकार उत्तराखंड से ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि गदेरा निर्माण का उनका उद्देश्य पहाड़ी आंचल को उसकी पुरानी कहानियों और संस्कृति से रूबरू करवाना है ताकि भावी पीढ़ी उत्तराखंड के गौरवशाली इतिहास से रूबरू हो सकें

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित

निर्देशक योगेश वत्स ने कहा की गत वर्षों तक बॉलीवुड की कहानियाँ सिर्फ सिनेमा थिएटर की सीमा तक बाधित थी मगर OTT प्लेटफॉर्म्स के आगमन से इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कंटेंट को लेकर प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गयी हैं। युवा फिल्ममेकर्स के पास एक बेहतरीन मौका हैं उन लोक कथाओं और किस्सों को सिनेमा में उकेरने का जो दूर दराज़ के गांव-कस्बों और घाटियों तक सीमित हैं।

यह भी पढ़ें : जिलाधिकारी सविन बंसल के अथक प्रयासों से नैनीताल की क्षतिग्रस्त लोअर माल रोड़ की मरम्मत को मिले 82 लाख

सीरीज “गदेरा” के निर्माता और जेट फिल्मस के सीईओ सिद्धार्थ राजकुमार और सह-निर्माता सी.जे इंटरनेशनल के नसीम अहमद ने कहा की सीरीज को लेकर सिने-प्रेमियों और नॉर्थ के युवाओं में काफी उत्सुकता हैं , ऑडिशन में युवा काफी रूचि ले रहे हैं।सीरीज में बॉलीवुड के काफी दिग्गज अभिनेता भी जुड़े हैं साथ ही उन्होंने कहा की कोरोना वैश्विक महामारी की गंभीरता को मद्देनज़र रखते हुए सीरीज की शूटिंग के दौरान क्रू मेंबर्स को सभी सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाए जायेंगे और ऑडिशन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम के द्वारा ही की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का किया स्थलीय निरीक्षण, कार्यों के धीमी गति पर जताई नाराजगी

सीरीज के शीर्षक “गदेरा” को परिभाषित करते हुए योगेश वत्स ने बताया की उत्तराखंड में बरसाती तालाबों और झरनों को स्थानीय बोली में “गदेरा” कहा जाता हैं। सीरीज की कहानी को देखते हुए हमे शीर्षक उपयुक्त लगा।

यह भी पढ़ें : घरो के करीब शावकों संग गुलदार का डेरा, बेलुवाखान मे ग्रामीणों घर के सामने कई हफ्ते से घूम रही मादा गुलदार

यह भी पढ़ें 👉  आचार संहिता की सम्भावना को देखते हुए सरस मेले-2024 को किया स्थगित

“गदेरा” का फिल्मांकन उत्तराखंड के कुमाऊँ और गढ़वाल दोनों क्षेत्रों में ही किया जायेगा। साथ स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जायेगा। काफी शिक्षाविदों से भी सीरीज की कहानी और ऐतिहासिक घटनाओ को लेकर विचार विमर्श किया गया हैं। सीरीज की पटकथा पर काम लगभग पूरा हो चुका हैं।

बता दे कि बीते दिनों निर्देशक योगेश वत्स ने मुख्यमंत्री आवास पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ भी सीरीज निर्माण को लेकर चर्चा की और फिल्म निर्माण के काफी पहलुओं पर वार्तालाप की गई.. गढ़वाल और कुमाऊं के कई प्राचीन किस्सों को निर्देशक के साथ साझा किया उत्तराखंड के इतिहास और संस्कृति को लेकर भी चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें : पिछले दिनों आसमान में आया धूमकेतु निओवाईज पर विशेष

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page