नैनीताल में हुआ दर्दनाक हादसा , बाइक-स्कूटी मे हुई जोरदार भिड़त में स्कूटी सवार हुआ गंभीर रूप से घायल

Share this! (ख़बर साझा करें)

घायल हायर सेंटर रेफर, पैर में लगी गंभीर चोट

बबलू चंद्रा , नैनीताल ( nainilive.com )- रविवार को नैनीताल- हल्द्वानी मार्ग मे हनुमानगढ़ी के समीप सड़क दुर्घटना मे बाइक व स्कूटी सवार की आपस मे जोरदार भिड़ंत हो गई। मोके पर पहुची तल्लीताल थाने की चिता पुलिस ने तत्काल घायल को एम्बुलेंस की मदद से बीडी पांडये चिकित्सालय पहुँचाया। पैर मे बुरी तरह फैक्टर के साथ ही गंभीर जख्म होने के कारण उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। चीता पुलिस के शिवराज सिंह राणा के अनुसार महेश गुप्ता, खन्नाफार्म तीनपानी हल्द्वानी अपनी स्कूटी UK04X3977 से हल्द्वानी को जा रहे थे सामने से पल्सर बाइक UK04AC4718 से नैनीताल की ओर आ रहे राजभवन निवासी दीपक पुत्र गोपाल राम व चयनित तल्लीताल निवासी हनुमानगढ़ी के समीप बैंड मे आपस मे आमने सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घायल का पैर बुरी तरह कुचल गया।

यह भी पढ़ें 👉  तीसरी पुण्य तिथि पर नैनीताल के पत्रकारों ने दी वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय प्रशांत दीक्षित को श्रद्धांजलि

दुर्घटनाग्रस्त दुपहिया वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे ले लिया है। वहीं शनिवार शाम नैनागॉव मे भी बाइक रपटने की से बाइक सवार मामूली घायल हो गया,वही बल्दीयाखान मे देर रात सेंट्रो कार के जंगले मे टकराने व रविवार को भूमियाधार मे भी कार के दुर्घटनाग्रस्त हो गई, गनीमत रहा कि अप्रिय घटना होने से बच गई।

यह भी पढ़ें 👉  एल.बी.ए. चेयरमैन ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का किया दौरा


मौसम की धुंध व बारिश की फिसलन, तेज रफ्तार बन रही हादसों का कारण नही सुधर रहे चालक, नैनीताल हल्द्वानी मार्ग मे आये दिन हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद राहगीर तेज फर्राटे भरने से बाज नहीं आ रहे। तेज रफ्तार व दुपहिया वाहन बारिश मे भीगी सड़को के साथ ही पत्थरो मलवे की चपेट मे आने से अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो रही है वहीं घने कोहरे व अंधेरे मे वाहनो के तेज रफ़्तार होने से हादसों के निमंत्रण दे रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  वनस्पति विज्ञान विभाग डी.एस.बी. परिसर नैनीताल में मनाया गया पृथ्वी दिवस
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page