कुमाऊँ विवि कर्मचारी से अभद्रता वाले मामले में दोनों पक्षों में हुवा समझौता

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- बीते 8 जुलाई को दीक्षांत समारोह के बिलों को लेकर छात्र नेताओं द्वारा विवि कर्मचारी से अभद्रता करने के मामले में कुलसचिव की तहरीर के बाद मंगलवार को मल्लीताल द्वारा पूर्व अध्यक्ष पंकज बिष्ट, विकास जोशी व एक अन्य खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसको लेकर मंगलवार दोपहर तक कुलसचिव खेमराज भट्ट ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौते के बाद मल्लीताल कोतवाली में मुकदमा निरस्त करने की मांग की गई है।

बता दे कि सात मार्च को आयोजित हुए कुमाऊँ विवि के दीक्षा समारोह के आयोजन और बिलों के भुगतान को लेकर बीते दिनों छात्रनेताओं ने विवि कर्मचारी से अभद्रता कर दी थी। जिसके बाद विवि कर्मचारियों ने मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर कार्यबहिष्कार कर दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम मनाए जाएंगे अब सादगी के साथ

कर्मचारियों की मांग पर कुलसचिव केआर भट्ट की ओर से तहरीर देकर कहा गया था कि आठ जुलाई को विवि कर्मचारी दीपक बिष्ट ड्यूटी के बाद जब घर को जा रहे थे। तब केंद्रीय पुस्तकालय के समीप पंकज भट्ट, विकास जोशी और एक अन्य युवक द्वारा रुके हुए बिलो के भुगतान को लेकर अभद्रता की गई व जान से मारने की धमकी दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  बस दुर्घटना के घायलों के उपचार के प्रति सरकार गंभीर - रेखा आर्या

जिसके बाद पंकज भट्ट और विकास जोशी द्वारा क्रॉस तहरीर देते हुए आरोप लगाए थे कि बिलो के भुगतान को लेकर विवि कर्मचारी दीपक बिष्ट द्वारा उनसे रिश्वत मांगी गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  सभी ब्लॉक से अलग पहचान बना रहा है भीमताल का ब्लॉक– डॉo हरीश सिंह बिष्ट

पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज जोशी ने कहा कि छात्रों व कर्मचारियों के बीच हुए विवाद को कांग्रेस पार्टी राजनीतिक मुद्दा बनाने के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय परिसर पहुंची थी। जोकि साफ दर्शाता है कि कांग्रेस किस मानसिकता से अपनी डूबी हुई राजनीति से उभरने की कोशिश कर रही है। जबकि दूसरी ओर भाजपा द्वारा इस मामले में कोई भी दखल नहीं दिया गया।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page