आम आदमी पार्टी के बिजली गारंटी कार्ड कार्यक्रम में 300 से ज्यादा लोगों ने बनाया कार्ड

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- आम आदमी पार्टी नगर इकाई द्वारा आज मंडल मुख्यालय नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों में , अरविंद केजरीवाल बिजली गारंटी कार्ड योजना का कैम्प लगाकर आम जनता को इस मुहिम से जोड़ने का अभियान चलाया गया , जिसके तहत नैनीताल में मल्लीताल बड़ा बाजार , विधानसभा क्षेत्र के मनोरा , गांजा , विकास खंड बेतालघाट के ग्रामीण क्षेत्रों में इस अभियान को व्यापक स्तर पर चलाया गया। आम आदमी पार्टी के इस कैम्प में क्षेत्रीय जनता द्वारा बढ़ चढ़ कर भागीदारी की जा रही है। मल्लीताल बड़ा बाजार में आयोजित इस कैम्प में आज तीन सौ से ऊपर लोगों ने अपना बिजली गारंटी कार्ड बनाया .


कैम्प में आयोजित सभा में आम आदमी पार्टी के वक्ताओं ने कहा कि पहला वादा ३०० यूनिट बिजली मुफ्त दिये जाने का जो वचन आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड की जनता को दिया है ,उस वादे को आम आदमी पार्टी पूरी ईमानदारी और सच्चाई से पूरा करेगी , और कैम्प में जिस प्रकार आम जनता अपनी भागीदारी की जा रही है , उससे स्पष्ट प्रतीत होता है की आम आदमी ने उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन और व्यवस्था परिवर्तन करने का पूरा मन बना लिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले के 630 मतदान केंद्र में होंगे 1010 मतदेय स्थल


आम आदमी के इस अभियान में मल्लीताल बड़ा बाजार में , पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुमका,नगर अध्यक्ष शाकिर अली , विधानसभा महासचिव विनोद कुमार ,नगर मंत्री नवीन उप्रेती ,विजय साह , युवा नेता हीरा कुमार , कोषाध्यक्ष गंगा सिंह बिष्ट , पूर्व सभासद असीम बख्श शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़ : नैनीताल डीएम ने कल 26 मार्च का किया होली का अवकाश घोषित

वहीँ बेतालघाट विकास खंड के ग्रामीण क्षेत्रों आम आदमी पार्टी के नेता डा भुबन आर्य के नेतृत्व में मनोरा , गांजा , ज्योलिकोट क्षेत्र में पार्टी के जिला महामंत्री देवेंद्र लाल, विधानसभा संगठन मंत्री प्रदीप साह,नगर महामंत्री महेश आर्य, युवा नेता मोहम्मद शान बुराहान,साहिल खान आदि के नेतृत्व में बिजली गारंटी कार्ड योजना से आम आदमी को जोड़ने का अभियान चलाया गया। आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने कहा कि , नैनीताल नगर के विभिन्न क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा , जिसके तहत जन जन को इस कार्यक्रम से जोड़कर , उत्तराखंड में व्यवस्था परिवर्तन एवं नेतृत्व परिवर्तन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग : नैनीताल - उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से प्रकाश जोशी को मिला कांग्रेस का टिकट
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page