रुद्रपुर में दोहरी हत्या, खेत के मेड़ के विवाद में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , रुद्रपुर ( nainilive.com )- मामूली जमीनी विवाद में मंगलवार को प्रीत नगर (मलसी) में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिससे गांव में दहशत फैल गई। हत्या को लेकर क्षेत्र ग्रामीणों में जमकर रोष जताया और पुलिस से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।


मंगलवार को ग्राम मलसी लंका निवासी जीत सिंह के पुत्र गुरकीर्तन सिंह व गुरपेज़ सिंह करीब 2.30 बजे अपने खेत मे काम कर रहे थे और खेत की मेड़ बनाने लगे। तभी उनका ट्रैक्टर प्रीत नगर निवासी राकेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू के खेत की मेड़ पर चढ़ गया। जिसकी सूचना मिलने पर राकेश मिश्रा अपने दो भतीजो के साथ वहाँ पहुच गया। इतनी सी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गईं। गुस्साए राकेश मिश्रा ने राइफल लाकर मारने की धमकी दी और राइफल लेने चला गया। कुछ देर बाद राकेश मिश्रा अपने भतीजों के साथ वापस आया और अपनी बंदूक से पहले गुरकीर्तन को गोली मार दी। जिससे वह खेत के किनारे गिर गया। गोली की आवाज़ सुनकर ट्रैक्टर चला रहा गुरकीर्तन का छोटा भाई गुरपेज चिल्लाते हुए आया। मिश्रा व उसके भतीजों ने उस पर भी फायरिंग कर दी। हत्या के बाद तीनों मौके से फरार हो गए। इस दौरान गुरकीर्तन की मौके पर ही मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए

घायल अवस्था मे गुरपेज को नजदीकी मेडिसिटी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर एसएसपी दलीप सिंह कुँवर, एसपी सिटी ममता वोहरा, एसपी क्राइम मिथलेश सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार मौके पर पहुंचे और आसपास के थानों की फोर्स को भी बुला लिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से गुरकीर्तन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं गुरपेज के शव को जिला चिकित्सालय भेजा गया। घटना से जहां मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है वहीं घटना से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page