ओलावृष्टि व बारिश से किसानों पर आई भारी विपदा

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल/भीमताल ( nainilive.com )- पिछले कई समय से लगातार विधानसभा के चारों ब्लाकों में बारी-बारी से प्रकृति अपना कहर दिखा रही है। बीते रोज हुई भारी ओलावृष्टि से तैयार हो चुकी गेंहू, जौ की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। अब इन किसानों पर संकट के बादल छाने लगे है। ऐसे में अब ये लोग केवल सरकार से मदद की उम्मीद लगाए बैठे है।

समाज सेवी सेवी पूरन चंद्र बृजवासी ने बताया कि ओखलकाण्डा, भीमताल, रामगढ़ और धारी चारों ब्लाकों में आम जनजीवन अस्त व्यस्त सा हो गया है किसानों की फकी-खड़ी, कटी फसल खेत पर ही लगभग सम्पूर्ण नष्ट हो गयी है जिससे विधानसभा क्षेत्र का किसान अत्यंत दुखी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

उन्होंने कहा है कि किसानों को कोरोना महामारी से उत्पन्न हुए संकट से उभरने के लिए अपनी तैयार फसल और बाग-बगीचों पर जो गर्व था वो भी प्रकृति ने कहर बरसा कर अपने अधीन कर लिया किसानों का परिवार बार-बार कुदरत के हो रहे ऎसे कहर से हताश व बैचेंन है। खेती-बाड़ी से विश्वास सा उठ गया है, आज हुई संपूर्ण ओलावृष्टि, हवा के थपेड़ों व गर्जना युक्त बारिस ने तो किसानों की सारी करी कराई मेहनत पर पूरा पानी ही फेर दिया, समाज का अन्न दाता अब हाथ फैलाने को मजबूर हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

पूरन बृजवासी ने शासन-प्रशासन से भीमताल विधानसभा के ‘चारों ब्लाकों’ के प्रत्येक किसान परिवार को स्पेशल आर्थिक सहायता देने की मांग की है ताकि किसानों का कुछ हद तक दर्द कम किया जा सके, और राज्य सरकार से सभी किसानों के कृषि ऋण माफ की माँग भी की है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page