इन्नोवेटिव स्काउट ग्रुप ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत किया ऑनलाइन सम्मान समारोह

Share this! (ख़बर साझा करें)

स्वस्थ लोकतंत्र- रोशन उत्तराखंड थीम के साथ मतदाता जागरुकता अभियान में विशेष योगदान हेतु स्काउट गाइड सम्मानित

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के तहत आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए विभिन्न गतिविधियों के प्रतिभागियों को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इन्नोवेटिव स्काउट एवं गाइड ओपन ग्रुप की ग्रुप लीडर दीपा पांडे के मार्गदर्शन में आयोजित 75 करोड़ सूर्य नमस्कार महाअभियान के प्रथम चरण के 163 प्रतिभागियों को ऑनलाइन सम्मान समारोह में प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हल्द्वानी के ब्लॉक स्काउट सचिव हरीश पाठक द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में लगे जनता दरबार में सामाजिक कार्यकर्ता बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने एसडीएम के समक्ष उठाई खेल संसाधन विहीन नव निर्वाचित वार्ड 3 के लिए खेल संसाधनों सहित मैदान का निर्माण कराने की माँग


कार्यक्रम का संचालन करते हुए ग्रुप लीडर डॉ हिमांशु पांडे ने बताया इस अवसर पर नैनीताल जनपद के 163 कब बुलबुल स्काउट गाइड रोवर रेंजर एवं यूनिवर्स को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही स्वीप टीम नैनीताल के मार्गदर्शन में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब हल्द्वानी के तहत “स्वस्थ लोकतंत्र- रोशन उत्तराखंड” थीम के तहत योगदान देने वाले स्काउट गाइड हर्षित रावत, मनप्रीत कौर, कंचन रूवाली, करिश्मा बिष्ट, हिमांशु रावत, प्रियांशु कुवर आदि को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में लगे जनता दरबार में सामाजिक कार्यकर्ता बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने एसडीएम के समक्ष उठाई खेल संसाधन विहीन नव निर्वाचित वार्ड 3 के लिए खेल संसाधनों सहित मैदान का निर्माण कराने की माँग
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page